विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

ऑटो एक्स्पो 2016: Suzuki ने पेश की नई Gixxer, Gixxer SF और Access 125

ऑटो एक्स्पो 2016: Suzuki ने पेश की नई Gixxer, Gixxer SF और Access 125
Suzuki Access 125
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान कई बाइक भी पेश की गई। इसी दौरान Suzuki ने नई Gixxer, Gixxer SF और Access 125 को पेश किया। इन तीनों को ही जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

नई Suzuki Gixxer SF में फ्यूल इंजेक्शन के साथ उतारा गया है। इसके अलावा Gixxer में अब डुअल डिस्क ब्रेक लगा होगा। वहीं दूसरी तरफ, Suzuki Access 125 फेसलिफ्ट को भी पेश किया गया। कंपनी का दावा है कि नई Access 125 का माइलेज पिछले मॉडल से बेहतर होगा।

Suzuki Access के लुक में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। हालांकि, इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन तीनों ही बाइक को साल के अंत तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suzuki, Suzuki Bikes, Suzuki Gixxer, Suzuki Access 125cc, Delhi Auto Expo 2016, सुजुकी, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी जिक्सर, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com