विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

महंगी हुई Renault Kwid, 11 हज़ार रुपये तक बढ़ी कीमत

महंगी हुई Renault Kwid, 11 हज़ार रुपये तक बढ़ी कीमत
Renault Kwid
Renault Kwid की कीमत में कंपनी ने इज़ाफा कर दिया है। कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी थी कि 1 जनवरी 2016 से Renault की सभी गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी का इज़ाफा किया जाएगा। Renault Kwid की कीमत में 11 हज़ार रुपये तक की वृद्धि की गई है।

Renault Kwid के बेस वेरिएंट की कीमत अब 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है, पहले ये कीमत 2.57 लाख रुपये थी। वहीं, कार के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब 3.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है, पहले ये कीमत 3.53 लाख रुपये थी।

Renault Kwid को सितंबर 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इस कार की बंपर डिमांड हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक इस कार को 70 हज़ार से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं। बंपर बुकिंग की वजह से Renault Kwid की डिलिवरी में भी देर हो रही है। कई शहरों में इस कार का वेटिंग टाइम 6 से 10 महीने तक हो गया है।

अब खबर है कि कपंनी इस कार के पावरफुल वर्ज़न पर भी काम कर रही है और जल्द ही Renault Kwid को 1.0-लीटर का इंजन लगाया जा सकता है। साथ ही इस कार को AMT से भी लैस किया जाएगा। खबरों के मुताबिक 1.0-लीटर Kwid को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस भी किया जा सकता है।

फिलहाल Renault Kwid में 0.8-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 52 बीएचपी की ताकत और 75Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी में 5-मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। कंपनी के दावे की मानें तो इस कार का माइलेज 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

* Base
पहले: 2.56 लाख रुपये
अब: 2.60 लाख रुपये
अंतर: 4,000 रुपये

* RXE
पहले: 2.88 लाख रुपये
अब: 2.95 लाख रुपये
अंतर: 7,000 रुपये

* RXE (O)
पहले: 2.94 लाख रुपये
अब: 3.03 लाख रुपये
अंतर: 9,000 रुपये

* RXL
पहले: 3.11 लाख रुपये
अब: 3.20 लाख रुपये
अंतर: 9,000 रुपये

* RXT
पहले: 3.44 लाख रुपये
अब: 3.54 लाख रुपये
अंतर: 10,000 रुपये

* RXT (O)
पहले: 3.53 लाख रुपये
अब: 3.64 लाख रुपये
अंतर: 11,000 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com