विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

Hero Splendor Pro का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 46,850 रुपये

Hero Splendor Pro का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 46,850 रुपये
Hero Splendor Pro 2016
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motorcorp ने Splendor Pro का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,850 रुपये है। इस अपडेटेड Splendor Pro में अब इलेक्ट्रिक स्टार्ट, नया वाइज़र, क्लियर लेंस इंडिकेटर, नया फ्यूल टैंक डिजाइन और नए ग्राफिक्स लगाए गए हैं।

इन सब के अलावा नई Splendor Pro में साइड स्टैंड इंडिकेटर, नई ग्रैब रेल और बॉडी कलर्ड साइड मिरर जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है। हालांकि बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Splendor Pro में एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर OHC 97.2cc इंजन लगा है। ये इंजन 8.25 बीएचपी की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क देता है।

डिजाइन के लिहाज़ से Splendor Pro में नई स्कवॉयर शेप्ड हेडलैंप और काउल, नया साइड पैनल लगाया गया है। हालांकि कुल मिलाकर देखा जाए तो ये नई बाइक अपने पुराने मॉडल की तरह ही नज़र आती है।

Hero Splendor Pro के साथ मंगलवार से कंपनी Maestro Edge की भी बिक्री शुरू कर रही है जिसे 29 सिंतबर को लोगों के सामने पहली बार रखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
Hero Splendor Pro का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 46,850 रुपये
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com