विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

बाइक के शौकीनों के लिए अच्‍छी खबर : बजाज ने पेश की स्पोर्ट्स बाइक की नई सीरीज

नई दिल्‍ली : अब मोटरसाइकिलों का ये सेगमेंट कौन सा है ये समझने में बहुत ज़्यादा मुश्किलें नहीं आती हैं। अब इतना तो चलन बढ़ ही गया है मोटरसाइकिलों के अलग-अलग सेगमेंट का कि एडवेंचर स्पोर्ट की कैटगरी समझ ही लेंगे। कम से कम वो ग्राहक जिन पर बजाज की नज़र है। इसीलिए तो कंपनी ने एक नहीं दो-दो एडवेंचर स्पोर्ट बाइक्स उतार दी हैं। वैसे हैं तो ये पल्सर रेंज ही। पल्सर की AS 200 और AS 150।

उन ग्राहकों के लिए जो केवल अच्छी चिकनी सड़कों पर ही बाइक भगा के ख़ुश नहीं होते हैं, बल्कि मुश्किल चुनौती भरे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भागने की ख़्वाइश भी रखते हैं। अब ये दोनों बाइक्स उस माहौल में भागने के लिए कितनी फ़िट हैं ये तो तब ही पता चल पाएगा जब हमें चलाने का मौक़ा मिलेगा। लेकिन उसकी कहानी बाद में।

पहले तो देखते हैं कि इन दोनों बाइक्स के साथ क्या-क्या ख़ास है। इन दोनों मोटरसाइकिलों के साथ भी कंपनी ने शहरी और यंग ग्राहकों को निशाने पर रखा है, ख़ासकर वो जो वीकेंड पर लंबी दूरी पर बाइक लेकर निकलना पसंद करते हैं। उनके लिए इस बाइक को फ़िट बताते हुए कंपनी का दावा है कि इसके फ़ेयरिंग और एक्सटेंडड वाइज़र ऐसे ही लंबे सफ़र के लिए तैयार किए गए हैं, जो ग्राहकों को पसंद आएगा।

इसमें भी लगा है मोनोशॉक। और साथ में दोनों नई पल्सर आ रही है प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ, सेगमेंट में पहली बार। पल्सर AS 200 में लगा है 199.5 सीसी का इंजन, जिसमें से ताक़त मिल रही है 23.5 बीएचपी की और टॉर्क है 18.3 एनएम का। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम क़ीमत है 91,550 रुपये। वहीं पल्सर AS 150 में लगा है 149.5 सीसी का इंजन, जिसमें से ताक़त मिल रही है 17 बीएचपी की ताक़त। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम क़ीमत है 79000 रुपये। तीन रंगों में ये उपलब्ध होने वाली है।

तो ये दोनों पल्सर यानी AS 200 और AS150 जुड़ रही हैं उस बेड़े में जिसमें पहले से मौजूद हैं पल्सर 220, पल्सर NS 200, पल्सर RS 200, पल्सर 180, 150, 135 वर्ज़न के साथ। अभी तक कंपनी अपने पूरे पल्सर रेंज की 57 हज़ार बाइक्स बेचती है। दो नई एंट्री से ज़ाहिर है बढ़ेगा ही लग रहा है, लेकिन क्या ग्राहकों का भी कन्फ़्यूज़न और नहीं बढ़ेगा, एक ही रेंज की इतनी सारी सवारी देखकर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजाज ऑटो, पल्सर एडवेंचर स्पोर्ट, पल्सर एएस-200, पल्‍सर एएस-150, Bajaj Auto, Motorcycle Giant, Adventure Sport Pulsar Range, Adventure Sport Series, Bajaj Pulsar AS200, Bajaj Pulsar AS150
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com