बजाज ऑटो की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़ी, एमजी मोटर 25 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे.

बजाज ऑटो की बिक्री मई में 29 प्रतिशत बढ़ी, एमजी मोटर 25 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी.

नई दिल्ली:

बजाज ऑटो की कुल बिक्री मई में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,55,148 इकाई रही. बजाज ऑटो ने बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने मई, 2022 में कुल 2,75,868 वाहन बेचे थे. कंपनी की कुल दोपहिया वाहन बिक्री पिछले महीने 3,07,696 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 2,49,499 इकाई से 23 प्रतिशत अधिक है.

कंपनी ने कहा कि मई घरेलू बाजार में उसकी दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,94,811 इकाई हो गई, जो पिछले साल के समान महीने में 96,102 इकाई थी. हालांकि, कंपनी का निर्यात 1,53,397 इकाइयों से घटकर 1,12,885 इकाई रह गया. पिछले महीने कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 80 प्रतिशत बढ़कर 47,452 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 26,369 इकाई थी.

एमजी मोटर की बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को विभिन्न मौजूदा और नियोजित उत्पादन और परिचालन पहल के जरिये पूरा कर रही है.

iheb4p4
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा कि जेडएस ईवी की बिक्री में बढ़ोतरी तथा हाल में मिनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह बिजलीचालित परिवहन को लेकर आशान्वित है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)