विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

वाहन कंपनियों ने दिसंबर के बिक्री आंकड़े किए जारी, एमजी मोटर इंडिया और बजाज ऑटो टॉप पर

December Auto Sales Number: मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 प्रतिशत घटकर 1,37,551 यूनिट रह गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,39,347 यूनिट्स की बिक्री की थी

वाहन कंपनियों ने दिसंबर के बिक्री आंकड़े किए जारी, एमजी मोटर इंडिया और बजाज ऑटो टॉप पर
नई दिल्ली:

देश की सभी बड़ी वाहन कंपनियों ने दिसंबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसके तहत एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री 2023 में सालाना अधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 यूनिट रही. एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,400 यूनिट रही.कंपनी ने 2023 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार चौथे वर्ष बिक्री में वृद्धि दर्ज की.एमजी मोटर इंडिया की कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड की रही.

बजाज ऑटो की दिसंबर में बिक्री 16% बढ़कर 3,26,806 यूनिट
बजाज ऑटो की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 3,26,806 यूनिट हो गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 2,81,514 यूनिट्स की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 2,83,001 यूनिट रही, जो 2022 में इसी महीने 2,47,052 यूनिट थी.कंपनी के अनुसार, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,58,370 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 1,25,553 यूनिट थी.दिसंबर 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 1,24,631 यूनिट पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 1,21,499 यूनिट था.

कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 43,805 यूनिट रही, जो दिसंबर 2022 में 34,462 यूनिट थी.

एमएंडएम की कुल वाहन बिक्री दिसंबर 2023 में 60,188 यूनिट
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) की दिसंबर 2023 में कुल वाहन बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 60,188 यूनिट रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 35,174 यूनिट रही, जो दिसंबर 2022 में 28,445 यूनिट थी.दिसंबर 2023 में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 24 प्रतिशत बढ़कर 35,171 यूनिट हो गई, जबकि 2022 में इसी महीने यह 28,333 यूनिट थी.

एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमें चुनिंदा हिस्सों में आपूर्ति संबंधी कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हम भविष्य में इन चुनौतियों को कम करने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.''

कंपनी के अनुसार, पिछले महीने कुल मोटर वाहन निर्यात 41 प्रतिशत घटकर 1,819 यूनिट रहा, जबकि दिसंबर 2022 में यह 3,100 यूनिट था.दिसंबर 2023 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 19,138 यूनिट रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 23,243 यूनिट थी. वहीं घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 18,028 यूनिट हो गई, दिसंबर 2022 में यह 21,640 यूनिट थी. कंपनी के अनुसार, ट्रैक्टर निर्यात भी दिसंबर 2023 में 31 प्रतिशत घटकर 1,110 यूनिट रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,603 यूनिट था.

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री दिसंबर 2023 में 1.28 घटी

मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2023 में कुल बिक्री 1.28 प्रतिशत घटकर 1,37,551 यूनिट रह गई. कंपनी ने दिसंबर 2022 में 1,39,347 यूनिट्स की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 5.86 प्रतिशत घटकर 1,10,667 इकाई रही, जो दिसंबर 2022 में 1,17,551 यूनिट थी.बयान में कहा गया, ‘‘ हालांकि पहली बार कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 20 लाख इकाई की वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया. इसमें 2,69,046 इकाई का अब तक का सर्वाधिक निर्यात (किसी कैलेंडर वर्ष में) शामिल है.''

कंपनी के अनुसार, दिसंबर 2023 में कुल घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 6.46 प्रतिशत घटकर 1,04,778 यूनिट रही, जो 2022 में इसी महीने 1,12,010 यूनिट थी.ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 9,765 इकाइयों की तुलना में घटकर 2,557 यूनिट रही. 

इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2023 में घटकर 45,741 इकाई रही, जो 2022 में इसी महीने में 57,502 यूनिट थी.ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल-6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 45,957 इकाई रही, जबकि 2022 में इसी अवधि में यह 33,008 यूनिट थी.मीडियम साइज की सेडान सियाज़ की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 489 यूनिट रही, जो दिसंबर 2022 में 1,554 इकाई थी. वैन ईको की बिक्री 10,034 यूनिट रही, जो 2022 में इसी महीने 10,581 यूनिट थी.

मारुति सुजुकी के अनुसार, दिसंबर 2023 में उसका निर्यात बढ़कर 26,884 हो गया, जो दिसंबर 2022 में 21,796 यूनिट्स था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com