विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

भारत लौटी लग्ज़री कार Maserati, लॉन्च कीं चार कारें

भारत लौटी लग्ज़री कार Maserati, लॉन्च कीं चार कारें
इटली की लग्ज़री कार Maserati ने भारत में वापसी की है।
नई दिल्ली: इटली की लग्ज़री कार निर्माता Maserati ने बुधवार को भारत में वापसी की है। कंपनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की आधिकारिक घोषणा की है। इस मौके पर Maserati की चार कारों को भी लॉन्च किया गया। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु में तीन डीलरशिप भी खोलने की घोषणा की है।

दिल्ली में इस ब्रांड की कार को AMP सुपरकार प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में बग्गा लग्ज़री मोटरकार LLP और बैंगलुरु में Jubilation ऑटोवर्क बेचेगी। इन डीलरशिप पर Maserati का सर्विस सेंटर भी खोला जाएगा। सर्विस सेंटर पर काम करने वाले स्टाफ को कंपनी ही ट्रेनिंग देगी।

हालांकि दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने सिर्फ Quattroporte (Sixth Generation) और नई Ghibli को ही शोकेस किया लेकिन इन दोनों कारों के अलावा GranTurismo और GranCabrio को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी एक SUV पर भी काम कर रही है जिसे 2016 में भारत सहित पूरे विश्व में लॉन्च किया जाएगा। Maserati कारों की कीमत (एक्स-शोरूम) कुछ इस तरह है :

Maserati Ghibli डीज़ल- 1.1 करोड़ रुपये
Maserati Quattroporte GTS पेट्रोल- 2.2 करोड़ रुपये
Maserati Quattroporte डीज़ल- 1.5 करोड़ रुपये
Maserati GranTurismo- 1.8 करोड़ रुपये
Maserati GranCabrio - 2.0 करोड़ रुपये   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com