प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
महिंद्रा ने गुरुवार को अपनी नई SUV के नाम का खुलासा कर दिया। इस नई SUV को TUV 300 के नाम से जाना जाएगा। इसका नाम XUV 500 से मिलता-जुलता है। कंपनी ने बताया कि यह एक Sub-4 मीटर गाड़ी होगी, जिसे इन-हाउस डिजाइन किया गया है।
महिंद्रा ने इस बात से इनकार किया कि TUV 300 बोलेरो को रीप्लेस करेगी। जब कंपनी से पूछा गया कि क्या यह गाड़ी Quanto की जगह लेगी, तो इस पर कंपनी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। TUV 300 एक बिल्कुल नई गाड़ी होगी, जिसका फ्लैट रूफ और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे SUV श्रेणी में खड़ा करेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया कि TUV 300 में 4 व्हील ड्राइव नहीं होगा।
इस गाड़ी में mHawk इंजन लगाया जाएगा, जिसे कंपनी के चेन्नई यूनिट में तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि TUV 300 एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे बाहर के देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। TUV 300 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा ने इस बात से इनकार किया कि TUV 300 बोलेरो को रीप्लेस करेगी। जब कंपनी से पूछा गया कि क्या यह गाड़ी Quanto की जगह लेगी, तो इस पर कंपनी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। TUV 300 एक बिल्कुल नई गाड़ी होगी, जिसका फ्लैट रूफ और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे SUV श्रेणी में खड़ा करेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया कि TUV 300 में 4 व्हील ड्राइव नहीं होगा।
इस गाड़ी में mHawk इंजन लगाया जाएगा, जिसे कंपनी के चेन्नई यूनिट में तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि TUV 300 एक ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे बाहर के देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। TUV 300 को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahindra Suv, Mahindra New Suv, TUV 300, महिंद्रा एसयूवी, महिंद्रा की नई एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी, महिंद्रा, महिंद्रा टीयूवी 300