Mahindra KUV100
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का नाम KUV100 रखा गया है जिसे 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
कंपनी ने पहले इस गाड़ी को S101 कोडनेम दिया था। Mahindra KUV100 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके लिए कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को Mahindra KUV100 का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
जानते हैं, Mahindra KUV100 से जुड़ी ज़रूरी बातें:
1. महिंद्रा की ये नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 15 जनवरी को बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। 19 दिसंबर से इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
2. KUV100 का नाम भी युवाओं को ध्यान में रखकर रखा गया है। KUV100 में KUV का मतलब 'Kool Ulitily Vehicle' है।
3. XUV500 की तरह ही, Mahindra KUV100 को monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा। मज़ेदार बात ये है कि केयूवी 100 का फ्रंट फेसिया, XUV500 के फ्रंट फेसिया की तरह ही नज़र आ रहा है।
4. TUV300 और Quanto के बाद KUV100, कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर गाड़ी होगी।
5. Mahindra KUV100 दो नए mFalcon सीरीज़ के इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा।
6. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। फिलहाल कंपनी KUV100 में AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) लगाने पर विचार नहीं कर रही।
7. KUV100 का बाहरी डिजाइन स्पोर्टी बनाया गया है। ग्राउंड क्लियरेंस, रूफ रेल जैसे कुछ फीचर्स गाड़ी की लुक को आक्रामक बना रहे हैं।
8. KUV100 में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सभी वेरिएंट में ABS को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। वहीं टॉप एंड वेरिएंट में एयरबैग को स्टैंडर्ड रखा गया है। हालांकि, नीचे के वेरिएंट में एयरबैग, आप्शनल फीचर होगा। गाड़ी में L शेप का डे-टाइम रनिंग लाइट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
9. बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच होगी। हालांकि, गाड़ी की कीमत का पता लॉन्च के दिन ही चल पाएगा।
10. अगर सेगमेंट के मुताबिक बात करें तो Mahindra KUV100 का मुकाबला किसी गाड़ी से नहीं है। लेकिन कीमत के मामले में इस गाड़ी की टक्कर Hyundai Grand i10 से होगा।
कंपनी ने पहले इस गाड़ी को S101 कोडनेम दिया था। Mahindra KUV100 को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके लिए कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को Mahindra KUV100 का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
जानते हैं, Mahindra KUV100 से जुड़ी ज़रूरी बातें:
1. महिंद्रा की ये नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 15 जनवरी को बाज़ार में लॉन्च की जाएगी। 19 दिसंबर से इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
2. KUV100 का नाम भी युवाओं को ध्यान में रखकर रखा गया है। KUV100 में KUV का मतलब 'Kool Ulitily Vehicle' है।
3. XUV500 की तरह ही, Mahindra KUV100 को monocoque चेसिस पर तैयार किया गया है। गाड़ी में फ्रंट व्हील ड्राइव होगा। मज़ेदार बात ये है कि केयूवी 100 का फ्रंट फेसिया, XUV500 के फ्रंट फेसिया की तरह ही नज़र आ रहा है।
4. TUV300 और Quanto के बाद KUV100, कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर गाड़ी होगी।
5. Mahindra KUV100 दो नए mFalcon सीरीज़ के इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें एक 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन शामिल है। mFalcon MPFI पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, mFalcon D75 डीज़ल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा।
6. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा। फिलहाल कंपनी KUV100 में AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) लगाने पर विचार नहीं कर रही।
7. KUV100 का बाहरी डिजाइन स्पोर्टी बनाया गया है। ग्राउंड क्लियरेंस, रूफ रेल जैसे कुछ फीचर्स गाड़ी की लुक को आक्रामक बना रहे हैं।
8. KUV100 में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। सभी वेरिएंट में ABS को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। वहीं टॉप एंड वेरिएंट में एयरबैग को स्टैंडर्ड रखा गया है। हालांकि, नीचे के वेरिएंट में एयरबैग, आप्शनल फीचर होगा। गाड़ी में L शेप का डे-टाइम रनिंग लाइट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
9. बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच होगी। हालांकि, गाड़ी की कीमत का पता लॉन्च के दिन ही चल पाएगा।
10. अगर सेगमेंट के मुताबिक बात करें तो Mahindra KUV100 का मुकाबला किसी गाड़ी से नहीं है। लेकिन कीमत के मामले में इस गाड़ी की टक्कर Hyundai Grand i10 से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mahindra, Mahindra KUV100, Mahindra KUV100 Bookings, महिंद्रा, महिंद्रा केयूवी100, महिंद्रा की नई एसयूवी