विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

ह्युंडई की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2018 तक होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

ह्युंडई की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2018 तक होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत
ह्युंडई 2017 में नेक्स्ट-जेनेरेशन वर्ना को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसके ठीक बाद कंपनी 2018 में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को HND-14 कोडनेम दिया गया है। इसे कंपनी ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी शोकस किया था। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को 'बेबी क्रेटा' कहा जा रहा है।

ह्युंडई मोटर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'हमारा सफर ह्युंडई सैंटा फे से शुरू हुआ था। हम जल्द ही ट्यूशॉ को लॉन्च करने वाले हैं जो लाइन-अप में क्रेटा से ऊपर होगी। केट्रा के ठीक नीचे की जगह खाली है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कंपनी इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर आ रही है।'
 

कंपनी की ये कोशिश है कि भारत में बढ़ते एसयूवी मार्केट पर जल्द से जल्द मज़बूत पकड़ बना ली जाए। ह्युंडई की स्वामित्व वाली कार ब्रांड 'किया' भी बहुत जल्द भारत में कदम रखने वाली है और उससे भी कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।

बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर ह्युंडई आई20, आई20 एक्टिव क्रॉसओवर और ह्युंडई क्रेटा को तैयार किया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन को लेकर भी अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरों के मुताबिक इस नई एसयूवी में 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर CRDi डीज़ल इंजन लगा हो सकता है।
 

ह्युंडई की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाज़ार में मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा टीयूवी300 और टाटा मोटर्स की जल्द लॉन्च होने वाली टाटा नेक्सन से होगा।

लॉन्च का अनुमानित समय: 2018
अनुमानित कीमत: 7.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com