विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस होगी नई Hyundai Elantra

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस होगी नई Hyundai Elantra
Hyundai Elantra 2017
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आगाज़ होने को है और ऐसे में कार कंपनियों की तैयारियां भी ज़ोरें पर है। Hyundai इस बार नई Elantra को लेकर आ रही है। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इससे पहले Hyundai Elantra को लॉस एंजेलेस ऑटो शो के दौरान शोकेस किया जा चुका है।

Hyundai Elantra को साल के अंत तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को कंपनी ने बिल्कुल नया लुक दिया है। गाड़ी में क्रोम लगा 5-स्लैट हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल लगाया गया है जो इसे Genesis G90 की तरह लुक दे रहा है। इसके अलावा, HID हेडलैंप, LED भी लगाया गया है। गाड़ी के बंपर में भी LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है।

हालांकि, नई Elantra Fluidic Scilpture 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर नहीं बनी है लेकिन कार का एयरोडायनेमिक प्रोफाइल पिछले मॉडल की तरह ही है। कार के पिछले हिस्से में लगे टेल लैंप में भी LED लगाया गया है।

Hyundai Elantra की इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। नई Elantra की केबिन ब्लैक कलर स्कीम में होगी जिसमें ग्रे कलर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में Harman टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम लगा होगा। कुल मिलकार डैशबोर्ड को एक प्रीमियम लुक दिया गया है। कार में स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, हैंड-फ्री स्मार्ट ट्रंक, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले और BlueLink कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

खबरों के मुताबिक Hyundai Elantra में GDi (Gasoline direct injection) इंजन लगा होगा। कार में 1.6-लीटर इंजन लगा होगा जो पावरफुल होने के साथ साथ अच्छी माइलेज भी देगा। नई Elantra की बॉडी और चेसिस को तैयार करने में मज़बूत स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो इस कार को सुरक्षित भी बनाता है।

Hyundai Elantra में ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEB), पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन, हाई-बीम असिस्ट (HBA), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन चेंज असिस्टेंस जैसे कई सेफ्टी फीचर भी होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai, Hyundai Elantra 2017, Delhi Auto Expo 2016, ह्युंडई, ह्युंडई की नई कार, ह्युंडई इलांट्रा, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016