दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के मद्देनज़र Hyundai ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता Hyundai इस ऑटो एक्स्पो में 17 नए प्रोडक्ट को शोकेस करेगी। इसी दौरान कंपनी अपनी ग्लोबल लग्ज़री ब्रांड Genesis को भी शोकेस करेगी। आइए, उन Hyundai की उन गाड़ियों पर नज़र डालते हैं जो दिल्ली ऑटो एक्स्पो में शोकस होंगी।
1. Hyundai i20 N
2. Hyundai Sonata Hybrid
3. Hyundai MPV
4. Hyundai Elantra
5. Hyundai Tucson
इसके अलावा कंपनी एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को i20, Active और Creta के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
1. Hyundai i20 N
2. Hyundai Sonata Hybrid
3. Hyundai MPV
4. Hyundai Elantra
5. Hyundai Tucson
इसके अलावा कंपनी एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी ऑटो एक्स्पो के दौरान शोकेस किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को i20, Active और Creta के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hyundai, Hyundai Cars In India, Genesis, Delhi Auto Expo 2016, ह्युंडई, ह्युंडई की कार, जेनेसिस, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016