विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai ने दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश की नई Tucson

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai ने दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश की नई Tucson
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में नई कारों के पेश होने का सिलसिला जारी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने भी बुधवार को थर्ड जेनेरेशन Hyundai Tucson को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया।

Hyundai Tucson एक एसयूवी है जिसे लाइन-अप में Hyundai Santa Fe से नीचे और Hyundai Creta से ऊपर रखा गया है। इस एसयूवी कंपनी के Fludic Sculpture पर तैयार किया गया है।

नई Hyundai Tucson में सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक LED हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है जो इस कार को बेहद नया लुक दे रहे हैं। कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम (SPAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Tucson को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है। इस कार का मुकाबला Honda CR-V और Nissan X-Trail से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hyundai Tucson, Delhi Auto Expo 2016, Hyundai New Car, ह्युंडई, ह्युंडई की नई कार, ह्युंडई ट्यूशॉ, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com