नई दिल्ली:
Hyundai Creta भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। Creta 21 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। देश में इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की होगी और बाज़ार में इसका मुकाबला Renault की Duster और Nissan की Terrano से होगा। हम आपको इस कार के बारे में 10 ऐसी बताते हैं, जिसका जानना आपके लिए जरूरी है।
1. Creta को i20 हैचबैक के बेस पर तैयार किया गया है। ये दोनों गाड़िया ना सिर्फ एक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहीं हैं बल्कि दोनों ही गाड़ियों में कई समानताएं भी हैं।
2. Creta का डिजाइन भी Hyundai के Fluidic 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है।
3. Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
4. 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है जो इसे Duster और Terrano से ज्यादा आरामदायक बनाती है।
5. Creta में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल Verna के लिए भी करती है।
6. Creta मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। ये गाड़ी के वेरिएंट पर निर्भर करेगा।
7. Creta को C-NAP (China New Car Assessment Programme) ने सुरक्षा की लिहाज से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।
8. Hyundai अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स भारत में ही तैयार कर रही है इस लिहाज से Creta बाज़ार में अपने मुकाबले की बाकी गाड़ियों से सस्ती हो सकती है।
9. Creta में फ्रंट व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव दोनों सुविधा उपलब्ध होगी।
10. Hyundai की Fluidic डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार की गई Creta Hyundai की Santa Fe की तरह लगती है।
1. Creta को i20 हैचबैक के बेस पर तैयार किया गया है। ये दोनों गाड़िया ना सिर्फ एक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहीं हैं बल्कि दोनों ही गाड़ियों में कई समानताएं भी हैं।
2. Creta का डिजाइन भी Hyundai के Fluidic 2.0 डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है।
3. Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
4. 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है जो इसे Duster और Terrano से ज्यादा आरामदायक बनाती है।
5. Creta में 1.4-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल Verna के लिए भी करती है।
6. Creta मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। ये गाड़ी के वेरिएंट पर निर्भर करेगा।
7. Creta को C-NAP (China New Car Assessment Programme) ने सुरक्षा की लिहाज से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।
8. Hyundai अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स भारत में ही तैयार कर रही है इस लिहाज से Creta बाज़ार में अपने मुकाबले की बाकी गाड़ियों से सस्ती हो सकती है।
9. Creta में फ्रंट व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव दोनों सुविधा उपलब्ध होगी।
10. Hyundai की Fluidic डिजाइन फिलॉसफी पर तैयार की गई Creta Hyundai की Santa Fe की तरह लगती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं