Honda City
Honda ने एयरबैग में खराबी की शिकायत को दूर करने के लिए करीब 2,23,578 कारों को वापस बुलाया है। ये फैसला कंपनी के ग्लोबल रिकॉल कैंपेन के तहत लिया गया है। इन कारों में पिछले जेनेरेशन की CR-V, Civic, City और Jazz शामिल है।
कंपनी के मुताबिक रिप्लेसपेंट का काम देशभर के Honda की डीलरशिप में 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इस रिप्लेसमेंट के लिए ग्राहकों को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी और कंपनी इसका खर्च उठाएगी। इस बाबात जल्द ही ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी।
Honda के ग्राहक खुद भी ये पता कर सकते हैं कि क्या उनकी कार भी इस रिप्लेसमेंट कैंपेन का हिस्सा है या नहीं। इसके लिए उन्हें Honda की वेबसाइट www.hondacarindia.com पर जाकर 17 अंकों का व्हीकल आइडेंटिटी नंबर (VIN) दर्ज करना होगा जिसके बाद उन्हें ये जानकारी मिल जाएगी।
कंपनी के मुताबिक रिप्लेसपेंट का काम देशभर के Honda की डीलरशिप में 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इस रिप्लेसमेंट के लिए ग्राहकों को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी और कंपनी इसका खर्च उठाएगी। इस बाबात जल्द ही ग्राहकों को जानकारी दी जाएगी।
Honda के ग्राहक खुद भी ये पता कर सकते हैं कि क्या उनकी कार भी इस रिप्लेसमेंट कैंपेन का हिस्सा है या नहीं। इसके लिए उन्हें Honda की वेबसाइट www.hondacarindia.com पर जाकर 17 अंकों का व्हीकल आइडेंटिटी नंबर (VIN) दर्ज करना होगा जिसके बाद उन्हें ये जानकारी मिल जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Honda, Honda Cars, Honda Cars Airbags, Airbag Issue, होंडा, होंडा कार, होंडा सिटी, होंडा सीआरवी, होंडा सिविक