विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

Honda ने रिकॉल की 90 हज़ार से ज़्यादा कारें, City और Mobilio शामिल

Honda ने रिकॉल की 90 हज़ार से ज़्यादा कारें, City और Mobilio शामिल
Honda City
जापान की कंपनी Honda ने गुरुवार को भारत में 90,210 कारों को रिकॉल करने का फैसला किया है। इन कारों में Honda City और Honda Mobilio शामिल है। कंपनी के मुतबिक इन कारों के फ्यूल रिटर्न पाइप में खराबी पाई गई है, जिसे दूर करने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है।

हालांकि ये सभी कारें डीज़ल वेरिएंट की हैं। कंपनी के मुताबिक, Honda City के उन 64,428 डीज़ल कारों को वापस मंगाया गया है जिन्हें दिसंबर 2013 से लेकर जुलाई 2015 के बीच तैयार किया गया था। वहीं, Honda Mobilio के उन 25,782 डीज़ल कारों को वापस मंगाया गया है जिन्हें जून 2014 से लेकर जुलाई 2015 के बीच तैयार किया गया था। इन सभी कारों के फ्यूल रिटर्न पाइप को बदला जाएगा।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'वापस बुलाई गई कारों के फ्यूल रिटर्निंग पाइप में दिक्कत पाई गई है जिसकी वजह से फ्यूल लीकेज और इंजन के बंद होने का डर बना हुआ है। इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है।' इस खराबी को होंडा के सभी डिलरशिप में फ्री में ठीक किया जाएगा। ये काम 19 दिसंबर से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए ग्राहकों को सूचना भेजी जाएगी।

सितंबर के महीने में भी कंपनी ने करीब 2.24 लाख कारों को वापस मंगाया था जिसमें Honda CR-V, Civic, City और Jazz शामिल थीं। इन कारों को 2003 से लेकर 2012 के बीच तैयार किया गया था। इन गाड़ियों के एयरबैग में खराबी पाई गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
Honda ने रिकॉल की 90 हज़ार से ज़्यादा कारें, City और Mobilio शामिल
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com