विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

लॉन्च से पहले लीक हुई Hero 110cc iSmart की तस्वीर

लॉन्च से पहले लीक हुई Hero 110cc iSmart की तस्वीर
हीरो मोटोकॉर्प की नई 110cc कम्यूटर बाइक लॉन्च के लिए तैयार है। इस बाइक में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी ने इसे iSmart नाम दिया है। लेकिन इस बीच Hero iSmart की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। इस बाइक को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में भी शोकेस किया जाना है।

बताया जा रहा है कि Hero की इस नई कम्यूटर बाइक में 110cc सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। साथ ही इसमें स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक में ज्यादा देर तक रुके रहने पर बाइक का इंजन अपने आप बंद हो जाएगा और क्लच छोड़ते ही इंजन स्टार्ट हो जाएगा।

लीक हुई तस्वीरों पर नज़र डालें तो बाइक बिल्कुल साधारण नज़र आती है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक, एलॉय व्हील, स्प्लिट ग्रैब रेल और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है। बाइक का इंस्ट्रूमेंट पैनल भी बिल्कुल नया है। हालांकि, अभी तक इस बाइक को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

(Source: Gaadiwaadi.com)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com