विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2016

Harley Davidson ने लॉन्च की 1200 Custom, कीमत 8,90,000 रुपये

Harley Davidson ने लॉन्च की 1200 Custom, कीमत 8,90,000 रुपये
Harley Davidson 1200 Custom
Harley Davidson ने साल 2016 की शुरुआत एक अच्छी खबर से की है। अमेरिकन कंपनी Harley Davidson ने अपनी नई बाइक 1200 Custom को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को राजस्थान के जोधपुर में कंपनी द्वारा आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया गया।

Harley Davidson की इस नई बाइक को कंपनी के बावल, हरियाणा प्लांट में असेंबल किया जाएगा। इस बाइक की लॉन्च के बाद भारत में कंपनी की 13 बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,90,000 रुपये रखी गई है।

Harley Davidson 1200 Custom में 1,200cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बाइक का इंजन 96Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम को भारतीय सड़कों के मुताबिक तैयार किया गया है। इसके अलावा बाइक में पुल-बैक हैंडलबार, डुअल ट्रिप मीटर और Michelin Scrocher टायर्स लगाए गए हैं।

लॉन्च के मौके पर Harley Davidson India के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम पावाह ने कहा, 'हम लोगों में मोटरसाइकिल के प्रति दीवानगी को देखते हुए अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। हम अपने प्रोडक्ट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Harley Davidson, Harley Davidson 1200 Custom, Harley Davidson Bike, हार्ले डेविडसन, हार्ले डेविडसन 1200 कस्टम, हार्ले डेविडसन की नई बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com