नई दिल्ली:
बीते कुछ सालों में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने जिस सेगमेंट में सबसे ज्यादा ध्यान दिया है वह है सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट। इस सेगमेंट की गाड़ियां अच्छा कारोबार कर रही हैं और इसी के मद्देनज़र कई कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट लाने के लिए तैयारियां कर रही हैं। इस रेस में सबसे नई कार जो आने वाली है वह है Ford की Figo Aspire। हालांकि Ford की इस नई कार के साथ बाज़ार में मुकाबला करने के लिए कई कार कंपनियां पहले से मौजूद हैं।
बाज़ार में Ford Figo Aspire का मुकाबला मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर, टाटा ज़ेस्ट, ह्युंडै Xcent और होंडा अमेज़ के साथ होगा। ये सारी कारें 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट सेडान की श्रेणी में आती हैं, हालांकि होंडा अमेज़ इन सारी गाड़ियों में सबसे कॉम्पैक्ट है, क्योंकि अमेज़ की लंबाई 3990mm है।
अगर भीतरी स्पेस की बात करें तो Ford Figo Aspire ने 2491mm व्हीलबेस के साथ बाजी मार ली है। वहीं इसके बाद टाटा जेस्ट 2470mm के साथ दूसरे स्थान पर और 2430mm व्हीलबेस के साथ मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट तीसरे स्थान पर है। सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बूट स्पेस का भी ज्यादा ध्यान रखा जाता है। उस हिसाब से ह्युंडै Xcent 407 लीटर के बूट स्पेस के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं इस मामले में टाटा ज़ेस्ट तीसरे, Figo Aspire चौथे और स्विफ्ट डिज़ायर पांचवें नंबर पर है।
Figo Aspire में 1.2-लीटर Ti-VCT, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगाया गया है। 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड पावरशिफ्ट DCT गियरबॉक्स लगाया गया है, जो इस सेगमेंट की कारों में पहला होगा। अगर पावर के हिसाब से भी देखा जाए तो Figo Aspire इस लिस्ट में सबसे पावरफुल है और इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन करीब 110 बीएचपी की ताकत देता है।
अब बात करते हैं माइलेज की जिसपर ग्राहक सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं। बात माइलेज की हो तो मारुति सुजुकी की कार बाज़ी मार ही जाती है। इस लिस्ट में भी कुछ ऐसा ही है। मारुति स्विफ्ट डिज़ायर पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में इस लिस्ट में टॉप पर है। हालांकि नए इंजन के साथ Ford Figo Aspire ने भी करीब 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है।
Figo Aspire अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इतना तय है कि इस कार के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
बाज़ार में Ford Figo Aspire का मुकाबला मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर, टाटा ज़ेस्ट, ह्युंडै Xcent और होंडा अमेज़ के साथ होगा। ये सारी कारें 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट सेडान की श्रेणी में आती हैं, हालांकि होंडा अमेज़ इन सारी गाड़ियों में सबसे कॉम्पैक्ट है, क्योंकि अमेज़ की लंबाई 3990mm है।
अगर भीतरी स्पेस की बात करें तो Ford Figo Aspire ने 2491mm व्हीलबेस के साथ बाजी मार ली है। वहीं इसके बाद टाटा जेस्ट 2470mm के साथ दूसरे स्थान पर और 2430mm व्हीलबेस के साथ मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट तीसरे स्थान पर है। सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बूट स्पेस का भी ज्यादा ध्यान रखा जाता है। उस हिसाब से ह्युंडै Xcent 407 लीटर के बूट स्पेस के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं इस मामले में टाटा ज़ेस्ट तीसरे, Figo Aspire चौथे और स्विफ्ट डिज़ायर पांचवें नंबर पर है।
Figo Aspire में 1.2-लीटर Ti-VCT, 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल और 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन लगाया गया है। 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड पावरशिफ्ट DCT गियरबॉक्स लगाया गया है, जो इस सेगमेंट की कारों में पहला होगा। अगर पावर के हिसाब से भी देखा जाए तो Figo Aspire इस लिस्ट में सबसे पावरफुल है और इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन करीब 110 बीएचपी की ताकत देता है।
अब बात करते हैं माइलेज की जिसपर ग्राहक सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं। बात माइलेज की हो तो मारुति सुजुकी की कार बाज़ी मार ही जाती है। इस लिस्ट में भी कुछ ऐसा ही है। मारुति स्विफ्ट डिज़ायर पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में इस लिस्ट में टॉप पर है। हालांकि नए इंजन के साथ Ford Figo Aspire ने भी करीब 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा किया है।
Figo Aspire अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इतना तय है कि इस कार के लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ford Figo Aspire, Maruti Suzuki Dzire, Tata Zest, Hyundai Xcent, Honda Amaze, फोर्ड फीगो एस्पायर, स्विफ्ट डिज़ायर, टाटा जेस्ट, ह्युंडै Xcent, होंडा अमेज़