ईकोस्पोर्ट
फोर्ड इंडिया अपनी नई कार फीगो एस्पायर की लॉन्चिंग के लिए तैयार है। सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट की इस नई कार को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी EcoSport के अपडेटेड वर्ज़न को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। EcoSport के नए वर्ज़न में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के साथ साथ 1.5-लीटर डीज़ल इंजन को ट्यून भी किया गया है।
हालांकि नई EcoSport के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ट्यूनिंग के बाद ये इंजन मौजूदा इंजन के मुकाबले 9 बीएचपी ज़्यादा ताकत देगा। नई फीगो एस्पायर में भी इसी पावर का इंजन लगाया गया है। नए इंजन का टॉर्क की पहले की तुलना में ज़्यादा होगा।
EcoSport के यूरोपियन मॉडल में पीछे लगे स्पेयर व्हील को हटा दिया गया है लेकिन भारत में मौजूद मॉडल में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने गाड़ी के सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक पावर-असिस्ट स्टीयरिंग व्हील को भी ट्यून किया है। गाड़ी की ऊंचाई को भी पहले की तुलना में 10mm कम किया गया है हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय मॉडल के साथ ऐसा किया गया है या नहीं।
यूरोपियन बाज़ार के लिए कार में SYNC सिस्टम, 4-इंच कलर डिस्प्ले, लेदर सीट (Titanium वेरिएंट में), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर क्रोम, इत्यादि जैसे कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। साथ ही एक विंटर पैक भी दिया गया है जिसमें हीटेड मिरर, हीटेड विंड स्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीट्स और रियर वेटिलेशन शामिल है।
हालांकि नई EcoSport के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ट्यूनिंग के बाद ये इंजन मौजूदा इंजन के मुकाबले 9 बीएचपी ज़्यादा ताकत देगा। नई फीगो एस्पायर में भी इसी पावर का इंजन लगाया गया है। नए इंजन का टॉर्क की पहले की तुलना में ज़्यादा होगा।
EcoSport के यूरोपियन मॉडल में पीछे लगे स्पेयर व्हील को हटा दिया गया है लेकिन भारत में मौजूद मॉडल में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने गाड़ी के सस्पेंशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और इलेक्ट्रॉनिक पावर-असिस्ट स्टीयरिंग व्हील को भी ट्यून किया है। गाड़ी की ऊंचाई को भी पहले की तुलना में 10mm कम किया गया है हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय मॉडल के साथ ऐसा किया गया है या नहीं।
यूरोपियन बाज़ार के लिए कार में SYNC सिस्टम, 4-इंच कलर डिस्प्ले, लेदर सीट (Titanium वेरिएंट में), इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर क्रोम, इत्यादि जैसे कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। साथ ही एक विंटर पैक भी दिया गया है जिसमें हीटेड मिरर, हीटेड विंड स्क्रीन, हीटेड फ्रंट सीट्स और रियर वेटिलेशन शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं