विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

लिमिटेड एडिशन Fiat Punto Sportivo लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये

लिमिटेड एडिशन Fiat Punto Sportivo लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये
Fiat Punto Sportivo
Fiat ने अपनी हैचबैक कार Punto Evo का लिमिटेड एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया है। इस कार को Punto Sportivo नाम दिया गया है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये रखी गई है।

Fiat की ये लिमिटेड एडिशन कार डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी। इसके अलावा Punto Sportivo के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिस इंजन का इस्तेमाल कंपनी Punto Evo में करती है।

Fiat Punto Sportivo में नया 15-इंच एलॉय व्हील, स्पोर्टी रियर स्पवॉयलर, ORVM पर क्रोम गार्निश, रियर पार्किंग सेंसर, नया सीट कवर, 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कारपेट मैट और स्पेशल फ्लैट डोर सिल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
 


हालांकि Punto Sportivo की डिजाइन Punto Evo की तरह ही है। इस कार में भी 1.3-लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 75 बीएचपी की ताकत और 197Nm का टॉर्क देगा। कंपनी का दावा है कि Punto Sportivo 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।


लॉन्च के मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर Kevin Flynn ने कहा 'Punto Sportivo एक स्टाइलिश कार है जिसे कार प्रेमियों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। हमें विश्वास है कि त्योहारों के मौसम में ये कार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी।'

Fiat Punto Sportivo की कीमत: 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

स्पेसिफिकेशन:
इंजन: 1.3-लीटर मल्टीजेट
डिस्प्लेसमेंट: 1248cc
पावर: 75 बीएचपी
टॉर्क: 197Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज: 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर

फीचर्स:
- टू टोन कलर
- 15-इंच एलॉय व्हील
- स्पोर्टी रियर स्पवॉयलर्स
- ORVM पर क्रोम गार्निश
- रियर पार्किंग सेंसर
- नया सीट कवर
- 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fiat, Fiat Punto Sportivo, Fiat Punto Limited Edition, Fiat Punto Evo, फिएट, फिएट पुंटो स्पोर्टिवो, फिएट पुंटो लिमिटेड एडिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com