विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

Datsun ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन GO NXT, कीमत 4.09 लाख रुपये

Datsun ने लॉन्च किया लिमिटेड एडिशन GO NXT, कीमत 4.09 लाख रुपये
Datsun GO NXT
Nissan की लो कॉस्ट कार ब्रांड Datsun ने अपनी मशहूर कार GO का लिमिटेड एडिशन बाज़ार में लॉन्च किया है। इसे GO NXT नाम दिया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये रखी गई है। इस स्पेशल एडिशन को अगस्त से दिसंबर 2015 के बिक्री के लिए कंपनी के शोरूम में रखा जाएगा।

Datsun GO NXT में रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और क्रोम एक्जहॉस्ट फिनिशर जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही इस नए मॉडल में डैशबोर्ड, मीटर कंसोल और गियर शिफ्टर के आसपास पियानो ब्लैक इंटीरियर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा रियर पार्सल ट्रे और बॉडी साइट मॉल्डिंग भी लगाया गया है।

कंपनी ने बताया कि त्योहारों को मद्देनज़र रखते हुए GO NXT को लॉन्च किया गया है। जैसा कि हमने बताया कि ये एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है इसलिए इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। GO NXT में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 67 बीएचपी और 104Nm की ताकत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Datsun, Datsun GO, Datsun GO MPV, NISSAN, डैटसन, डैटसन गो, डैटसन गो प्लस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com