विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

त्योहारों के मौके पर नई कीमत और फीचर्स के साथ आई Datsun Go और Go+

त्योहारों के मौके पर नई कीमत और फीचर्स के साथ आई Datsun Go और Go+
Datsun GO
त्योहारों के सीज़न में बिक्री बढ़ाने के मकसद से Nissan की लो-कॉस्ट कार ब्रांड Datsun ने अपनी हैचबैक कार Go और सब-कॉम्पैक्ट MPV Go+ को नई कीमत और कई नए फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा है। साथ ही कंपनी ने इन दोनों कार में EPS (Electronic Power Steering) फीचर को भी शामिल किया है।

त्योहारों के दौरान कंपनी पहले साल की इंश्योरेंस फ्री कर रही है। फ्री इंश्योरेंस के अलावा कंपनी 8.99 फीसदी के दर पर कार लोन भी मुहैया करा रही है। इन ऑफर्स से Go+ के ग्राहकों को 25,000 और Go के ग्राहकों को 22,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

Nissan मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा, 'Datsun अपने युवा कार ग्राहकों के जरूरतों का हमेशा ध्यान रखती है। हम 'नई परंपरा' कैंपेन के जरिए ये उम्मीद करते हैं कि हम लोगों की मानसिकता को बदलेगें और एक ऐसा प्रोडक्ट देंगे जो स्टाइलिश और लोगों की जेब के हिसाब से हो। हम इस त्योहारी मौसम के दौरान अपने भारतीय ग्राहकों को स्पेशल ऑफर दे रहे हैं।'

कंपनी ने बताया कि ये ऑफऱ 31 अक्टूबर 2015 तक लागू रहेगा।

त्योहारों के दौरान कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Datsun GO:
GO D - 3.23 लाख रुपये
GO A - 3.49 लाख रुपये
GO A EPS - 3.64 लाख रुपये
GO NXT - 3.89 लाख रुपये
GO T - 3.84 लाख रुपये
GO T (O) - 4.04 लाख रुपये

Datsun GO+
GO+ D - 3.79 लाख रुपये
GO+ A - 3.99 लाख रुपये
GO+ A EPS - 4.25 लाख रुपये
GO+ T - 4.56 लाख रुपये
GO+ T (O) - 4.76 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Datsun, Datsun GO, Datsun GO MPV, Datsun Go Price, NISSAN, डैटसन, डैटसन गो, डैटसन गो प्लस, निसान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com