हाल ही में कांग्रेस सांसद वामसी कृष्णा गड्डम एक शानदार बाइक पर बैठकर संसद पहुंचे. Atum Vadar बाइक पर सवार होकर पहुंचने का उनका मकसद था प्रदूषण के मुद्दे को उठाना. हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों को सरकार काफी बढ़ावा भी दे रही है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस बाइक की क्या है खासियत और कितनी है कीमत.
तो इस बाइक का नाम है Atum Vadar. यह ऑल-टेरेन इलेक्ट्रिक बाइक है, यानी इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी वाली बाइक है. इसे खासकर ऑफ-रोड, ट्रेल और भारी भार के लिए डिजाइन किया गया है.

इस बाइक में 2.9 KWH की लंबी रेंज वाली बैटरी. जो कि एक चार्ज में लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसके फ्रंट पर LCD डिस्प्ले मिलता है, जैसा कि किसी कार में मिलता है, इसमें स्पीड से लेकर मैप तक सब कुछ देख सकते हैं. यहां तक कि गानों का भी लुफ्त उठा सकते हैं. क्योंकि इसका डिस्प्ले एक मोबाइल ऐप से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होता है.

सिर्फ स्मार्ट फीचर में ही नहीं ये बाइक स्पीड में भी कमाल है. ये 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.

इस ई-बाइक की कीमत की बात करें तो 1,46,000 से लेकर 1,66,000 तक आती है. यानी Atum Vadar की शुरुआत 1,46,000 (एक्स शोरूम प्राइस) से हो जाती है.
Atum Vadar एक नजर में
- Atum Vadar का स्टाइलिश हैंडल बार आपको काफी लुभाएगा. इसे नए जमाने के लिहाज से बनाया गया है.
- ये बाइक आपको 3 किलोवॉट और 1.5 किलोवॉट ऑप्शन में मिलता है.
- इसका रेयर सस्पेंशन आपको स्मूथ राइड का मजा देता है. इसे रेट्रो स्टाइल तरीके से भी डिजाइन किया गया है. इसे स्पोक वील से लैस किया गया है.
- बाइक के टॉप पर स्मार्ट डैशबोर्ड दिया गया है. यहां से आप बाइक को अच्छी तरह मॉनिटर कर सकते हैं.
- Atum Vadar बाइक की सीट हाइट 800mm है जो चलाने के लिहाज से काफी सुविधाजनक है.
- इसमें लिथियम ion 60v/2.9kwh बैट्री का इस्तेमाल किया गया है.
- बाइक में 14 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं