विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

इस दिवाली घर लाइए कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें इन 4 गाड़ियों की खासियत

इस दिवाली घर लाइए कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें इन 4 गाड़ियों की खासियत
Hyundai Creta
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों ज़बरदस्त टक्कर चल रही है। Hyundai Creta इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग ब्रांड बन चुकी है। वहीं दूसरी तरफ Renault Duster और Ford EcoSport को भी लोग खासा पसंद कर रहे हैं। इस दिवाली अगर आप अपने घर नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन चार गाड़ियों के बारे में जो परफॉरमेंस और कंफर्ट के लिहाज से आपको पसंद आ सकती है।

1. Renault Duster
 

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो Renault Duster पहली गाड़ी है जिसने इस सेगमेंट में कदम रखा था। Renault Duster के लुक को भारतीय ग्राहक खासा पसंद करते हैं। Renault Duster के मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर dCi डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 109 बीएचपी की ताकत और 245Nm का टॉर्क देता है। Renault Duster फेसलिफ्ट को AMT से भी लैस किया जाएगा। जल्द ही Duster फेसलिफ्ट को भी बाज़ार में लॉन्च
किया जाएगा।


कीमत: 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

2. Hyundai Creta




Hyundai Creta को लॉन्च के बाद से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के बाद से ही Creta इस सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 4 ट्रिम लेवल और 11 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Hyundai Creta तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 1.4-लीटर CRDi डीज़ल, 1.6-लीटर CRDi डीज़ल और 1.6-लीटर VTVT पेट्रोल इंजन शामिल है। एक ओर जहां 1.4-लीटर डीज़ल और 1.6-लीटर पेट्रोल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है तो वहीं 1.6-लीटर डीज़ल मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।

कीमत: 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

3. Ford EcoSport
 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है Ford की EcoSport। हाल ही में EcoSport के नए मॉडल को बाज़ार में उतारा गया है। Ford EcoSport में किए गए बदलाव में नई स्किड प्लेट और 17-इंच एलॉय व्हील भी शामिल है। इस एसयूवी के ग्राउंड क्लीयरेंस में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और वो 200mm का है। Ford EcoSport 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें 1.5-लीटर TDCi डीज़ल, 1.0-लीटर EcoBoost पेट्रोल और 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन शामिल है।


कीमत: 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

4. Nissan Terrano
 
Renault Duster की सफलता के बाद Nissan ने भी इस सेगमेंट में उतरने का फैसला किया। हालांकि Terrano और Duster को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Nissan Terrano में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस इंजन को दो तरह से ट्यून किया गया है। ये इंजन 84 बीएचपी और 109 बीएचपी की ताकत देता है। साथ ही एक 1.6-पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी उपलब्ध है। 84 बीएचपी डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 109 बीएचपी डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।

कीमत: 9.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com