नई दिल्ली:
जनरल मोटर्स इंडिया की दो नई गाड़ियां लॉन्च को तैयार हैं। बुधवार को कंपनी ने इन दो गाड़ियों की पहली झलक दिखाई। इन दो गाड़ियों में Chevrolet Trailblazer SUV और Spin MPV शामिल है।
Trailblazer को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं Spin अगले साल लॉन्च होगी। कंपनी इन दिनों भारतीय बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। कंपनी ने ये भी ऐलान किया की वो भारत में 1 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।
जानकारों का मानना है कि Trailblazer की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी और बाज़ार में इस कार का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Hyundai Sata Fe से होगा। Trailblazer को कंपनी की पिक-अप ट्रक Colorado के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
हालांकि Trailblazer की एक झलक हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 के दौरान देखने को भी मिली थी। लेकिन कंपनी को इसे भारत में लॉन्च करने का फैसला लेने में तीन साल से ज्यादा का समय लग गया। Trailblazer में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 200 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है। गाड़ी AWD (All Wheel Drive) और RWD (Rear Wheel Drive) दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
इंट्री लेवल MPV सेगमेंट में Chevrolet Enjoy की नाकामी के बाद कंपनी अब Spin के साथ अपनी किस्मत आज़माना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Spin को Enjoy से रिप्लेस कर देगी। Enjoy के मुकाबले एक अप-मार्केट प्रोडक्ट होने के नाते Spin का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, Honda Mobilio और Renault Lodgy से होगा।
Spin पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Spin के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर का इंजन लगा है जो 107 बीएचपी और 148Nm की ताकत देगा वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर का इंजन लगा है जो 89 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है तो वहीं डीज़ल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
Trailblazer को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं Spin अगले साल लॉन्च होगी। कंपनी इन दिनों भारतीय बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। कंपनी ने ये भी ऐलान किया की वो भारत में 1 बिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी।
जानकारों का मानना है कि Trailblazer की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी और बाज़ार में इस कार का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Hyundai Sata Fe से होगा। Trailblazer को कंपनी की पिक-अप ट्रक Colorado के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।
हालांकि Trailblazer की एक झलक हमें दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 के दौरान देखने को भी मिली थी। लेकिन कंपनी को इसे भारत में लॉन्च करने का फैसला लेने में तीन साल से ज्यादा का समय लग गया। Trailblazer में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 200 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है। गाड़ी AWD (All Wheel Drive) और RWD (Rear Wheel Drive) दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
इंट्री लेवल MPV सेगमेंट में Chevrolet Enjoy की नाकामी के बाद कंपनी अब Spin के साथ अपनी किस्मत आज़माना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Spin को Enjoy से रिप्लेस कर देगी। Enjoy के मुकाबले एक अप-मार्केट प्रोडक्ट होने के नाते Spin का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga, Honda Mobilio और Renault Lodgy से होगा।
Spin पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। Spin के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर का इंजन लगा है जो 107 बीएचपी और 148Nm की ताकत देगा वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर का इंजन लगा है जो 89 बीएचपी और 200Nm की ताकत देगा। पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है तो वहीं डीज़ल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेवरले कार, शेवरले ट्रेलब्लेजर, शेवरले स्पिन, शेवरले की नई कार, Chevrolet Trailblazer, Chevrolet Spin, Chevrolet New Cars