शेवरले ने अपनी नई स्पार्क (बीट) 2016 न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश कर दी है। कंपनी ने हाल ही में इसकी झलक भी दिखाई थी। भारत में यह कार अगले साल आ जाएगी और हो सकता है कि इसे कंपनी दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो के बाद लॉन्च कर दे।
गाड़ी की एक झलक आप इन तस्वीरों में देखेंगे तो समझ जाएंगे कि कंपनी ने इसके लुक को लेकर कितना काम किया है। इसे पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है। इसमें न्यू ड्यूल पोर्ट ग्रिल भी आपको दिखेगी। वैसे तो इसमें जो हैडलैंम्पस लगाए गए हैं वह पारंपरिक रूप से प्रयोग होने वाले ही हैं लेकिन इसके साइड में लगे हैकर्स देखिए, उनके आसपास की सधी लाइनें बताती हैं कि लुक पर अच्छा खासा काम किया गया है।
गाड़ी में लगने वाले बी पिलर के बाद से आप देखेंगे कि छत उतार के साथ दिख रही है। टेलगेट भी एकदम नए तरीके का है और इसमें स्पॉलर भी इनकॉरपोरेट किया गया है जोकि निश्चित रूप से इसे क्लासिक लुक देगा।
कार में पहले के मुकाबले कंफर्टेबल सीट होने का दावा किया जा रहा है। इनमें हाई क्वॉलिटी की फैबिक्र का प्रयोग किया गया है। यह कलर-कोडेड ट्रिम के साथ आएगी, इसमें ट्रैपजोडल एयर वेंट्स लगे होंगे और साथ ही, शेवरले का अपना माई लिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। यह सिस्टम 7 इंच के डिस्प्ले के साथ होगा।
यह भी बता दें कि इंजन के मामले में भी इसमें बदलाव किए गए हैं। 1.4 लीटर का इकोटेक, 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है जो लगभग 98 बीएचपी प्रड्यूस करेगा। पिछले मॉडल में 77 बीएचपी था। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। कार बनाई जाएगी साउथ कोरिया में, वहीं से हर जगह पहुंचाई जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं