विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

बजाज ने पेश की स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS-200

बजाज ने पेश की स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS-200
मुंबई:

बजाज ऑटो ने गुरुवार को पल्सर आरएस-200 मोटरसाइकिल पेश की, जिसकी महाराष्ट्र शोरूम में गैर एबीएस संस्करण की कीमत 1,18,500 रुपये और एबीएस संस्करण की कीमत 1,30,268 रुपये हैं।

कंपनी ने कहा कि उनकी योजना प्रतिमाह पल्सर आरएस-200 की 2,500 इकाइयां बेचने की है। बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वास ने संवाददाताओं को बताया, 'हमने अप्रत्याशित स्तर की डिजाइन, इंजीनियरिंग व निष्पादन की पेशकश के लिए सुपर-स्पोर्ट खंड में पल्सर आरएस-200 पेश की है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजाज ऑटो, पल्सर आरएस-200, मोटरसाइकिल, महाराष्ट्र, Bajaj, Pulsar RS200, Motorcycle, Bike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com