विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

फिर लॉन्‍च हुई बजाज CT100, बनी सबसे किफायती बाइक

नई दिल्‍ली : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर मोटरसाइकल CT100 को एक बार फिर से बाजार में लॉन्‍च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने साल 2006 में इस बाइक की बिक्री बंद कर दी थी।

CT100 के दो वैरिएंट स्‍पोक और एलॉय बाजार में उतारे गए हैं। दिल्‍ली में इनकी एक्‍स शोरूम कीमत क्रमश: 35,034 और 38,034 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर CT100 देश की सबसे किफायती बाइक बन गई है।

नई CT100 को भी उसी फ्रेम पर बनाया गया है जिसपर बजाज की ही एक और मशहूर बाइक प्‍लैटिना बनी है। नई CT100 में 99.33 CC का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8.1bhp की पावर देता है और इसका टॉर्क 8.05Nm है। इसमें 4 स्‍पीड गियर दिए गए हैं। यही इंजन प्‍लैटिना और डिस्‍कवर में भी लगा है। अब बात करें माइलेज की तो ARAI के अनुसार नई CT100 89.5 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है।

कंपनी ने CT100 को जिस कीमत पर बाजार में उतारा है उससे तो एक बात बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट है कि कंपनी छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के बाजारों पर विशेष ध्‍यान दे रही है जहां के ग्राहक सस्‍ती और ज्‍यादा माइलेज देने वाली मोटरसाकल खरीदने को तरजीह देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजाज ऑटो, सीटी 100, सबसे सस्‍ती बाइक, बजाज प्‍लैटिना, Bajaj CT100, India's Cheapest Bike, Bajaj Auto