विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

ऑटो एक्स्पो 2016: Renault Kwid का 1-लीटर इंजन और AMT वेरिएंट शोकेस हुआ

ऑटो एक्स्पो 2016: Renault Kwid का 1-लीटर इंजन और AMT वेरिएंट शोकेस हुआ
Renault ने बुधवार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Kwid के दो नए वेरिएंट को शोकस किया। कंपनी ने Renault Kwid के 1-लीटर इंजन और AMT वेरिएंट को लोगों के सामने रखा। Kwid के ऑटोमेटेड-मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट को EasyR नाम दिया गया है। इसके अलवा कंपनी ने Kwid की तर्ज पर तैयार की गई कॉन्सेप्ट कारों को भी प्रदर्शनी में रखा है।

हालांकि कंपनी ने Kwid के दोनों नए वेरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। Kwid की तर्ज पर तैयार कॉन्सेप्ट कारों को Kwid Chamber और Kwid Racer नाम दिया गया है। Renault Kwid के 1-लीटर इंजन वेरिएंट को जल्द ही बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
 

फिलहाल Renault Kwid का जो मॉडल बाज़ार में उपलब्ध है उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Renault Kwid के मौजूदा मॉडल में 800cc का इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस गाड़ी को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है। गाड़ी में 300-लीटर का बड़ा बूटस्पेस, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस इसे अपने मुकाबले की गाड़ियों से थोड़ा अलग बनाता है।


खबरों के मुताबिक, Kwid के 1.0 लीटर इंजन वेरिएंट में ABS और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी लगे हो सकते हैं। इस कार की जबरदस्त बुकिंग जारी है जिसकी वजह से इसका डिलिवरी टाइम भी बढ़ गया है। कंपनी ने इस समस्या से निपटने के लिए Renault Kwid का प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है।

Renault Kwid के नए वेरिएंट के अलावा कंपनी ने दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में Renault Duster फेसलिफ्ट, Renault EOLAB कॉन्सेप्ट, enaultSport R.S.01 और F1 रेसिंग कार को भी अपने स्टैंड में शोकेस किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Renault KWID, Renault Kwid AMT, Delhi Auto Expo 2016, रेनो क्विड, रेनो क्विड ऑटोमेटिक, रेनो क्विड का नया वेरिएंट, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com