Renault एक बार फिर अपनी मशहूर एंट्री-लेवल हैचबैक कार Kwid के प्रोडक्शन को बढ़ाने पर विचार कर रही है। ये फैसला Renault Kwid की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लिया गया है। कंपनी ने मार्च से इस कार का प्रोडक्शन हर महीने 10,000 यूनिट करने का ऐलान किया है।
Renault Kwid को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है। पहले 2 महीने में ही इस कार के 10,600 यूनिट बिक गए। बंपर बुकिंग की वजह से देश के कुछ राज्यों में Renault Kwid का वेटिंग टाइम 10 महीने तक बढ़ गया। घरेलू बाज़ार में पहले 4 महीने में इस कार को 2 लाख बुकिंग मिली थी।
इस डिमांड को पूरा करने के लिए Renault ने इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाकर 6,000 यूनिट प्रति माह कर दिया था। लेकिन मार्च 2016 से इसे बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति महीने किया जा रहा है। Renault Kwid और Renault Duster को दिसंबर 2015 में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में भी जगह मिली थी।
कंपनी के कंट्री सीईओ और एमडी सुमित सहनी ने बताया कि अगले महीने से Renault Kwid को ब्राज़ील में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि Renault Kwid के कितने यूनिट को ब्राजील एक्सपोर्ट किया जाएगा।
कंपनी 2016 के अंत तक देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल देशभर में Renault के 204 डीलरशिप हैं जिसे इस साल के अंत तक बढ़ाकर 240 किया जाएगा। Renault-Nissan ने चेन्नई के पास 4,500 करोड़ रुपये की लागत से एक नया प्लांट भी तैयार किया है।
Renault Kwid को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से ही इस कार की बंपर बुकिंग हो रही है। पहले 2 महीने में ही इस कार के 10,600 यूनिट बिक गए। बंपर बुकिंग की वजह से देश के कुछ राज्यों में Renault Kwid का वेटिंग टाइम 10 महीने तक बढ़ गया। घरेलू बाज़ार में पहले 4 महीने में इस कार को 2 लाख बुकिंग मिली थी।
इस डिमांड को पूरा करने के लिए Renault ने इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाकर 6,000 यूनिट प्रति माह कर दिया था। लेकिन मार्च 2016 से इसे बढ़ाकर 10,000 यूनिट प्रति महीने किया जा रहा है। Renault Kwid और Renault Duster को दिसंबर 2015 में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में भी जगह मिली थी।
कंपनी के कंट्री सीईओ और एमडी सुमित सहनी ने बताया कि अगले महीने से Renault Kwid को ब्राज़ील में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि Renault Kwid के कितने यूनिट को ब्राजील एक्सपोर्ट किया जाएगा।
कंपनी 2016 के अंत तक देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल देशभर में Renault के 204 डीलरशिप हैं जिसे इस साल के अंत तक बढ़ाकर 240 किया जाएगा। Renault-Nissan ने चेन्नई के पास 4,500 करोड़ रुपये की लागत से एक नया प्लांट भी तैयार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं