विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

ऑटो एक्स्पो 2016: Renault ने पेश किया Duster का AMT वेरिएंट

ऑटो एक्स्पो 2016: Renault ने पेश किया Duster का AMT वेरिएंट
Renault की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरुवार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Renault Duster के AMT वेरिएंट को पेश किया गया। Renault Duster के इस फेसलिफ्ट में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।
 

Renault Duster फेसलिफ्ट में नया हेडलैंप, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और नया एलॉय व्हील देखने को मिल रहा है। गाड़ी के थोड़ा बहुत मेकैनिकल बदलाव भी किया गया है। Renault Duster AMT में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे Easy-R 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

कीमत की बात करें मैनुअल Duster की तुलना में AMT वेरिएंट 60 से 90 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है। हालांकि गाड़ी की कीमत का पता इसके लॉन्च के वक्त ही चल पाएगा। Renault Duster AMT का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से है इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी।
 

इसके अलावा Renault Duster AMT का मुकाबला Nissan Terrano, Ford EcoSport, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा। इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Renault, Renault Duster AMT, Delhi Auto Expo 2016, रेनो, रेनो डस्टर ऑटोमेटिक, रेनो डस्टर फेसलिफ्ट, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com