विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

नए फीचर्स के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होगी Audi A6 फेसलिफ्ट

नए फीचर्स के साथ 20 अगस्त को लॉन्च होगी Audi A6 फेसलिफ्ट
Audi A6
20 अगस्त को Audi अपनी कार A6 का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। मजेदार बात है कि ये Audi का भारत में पहला डिजिटल लॉन्च होगा। A6 के नए मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। Audi ने A6 फेसलिफ्ट में A8/RS6 की तरह मैट्रिक्स LED हेड-लैंप लगाया है जो एक खास बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

मैट्रिक्स LED हेड-लैंप के अलावा अपडेटेड A6 में डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, नया बंपर, नया ग्रिल और नया LED टेल-लैंप लगाया गया है। गाड़ी की केबिन में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं जिसमें नई सीट और डैशबोर्ड ट्रिम शामिल है। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Audi A6 फेसलिफ्ट में के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसलिए इसमें भी 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर TFSI और TDI इंजन लगाया गया है। दोनों ही इंजन में मल्टीट्रॉनिक CVT गियरबॉक्स लगाया गया है जो गाड़ी की फ्रंट व्हील को ताकत देता है।

ज्यादा फीचर्स होने की वजह से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि A6 फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से महंगी होगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44 लाख से लेकर 54 लाख रुपये के बीच होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Audi, Audi A6, Audi A6 Facelift, Audi India, ऑडी, ऑडी ए6, ऑडी ए6 फेसलिफ्ट