विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

अमिताभ बच्चन के लिए खास बनाई गई ये Range Rover कार

अमिताभ बच्चन के लिए खास बनाई गई ये Range Rover कार
बॉलीवुड के मशहूर नायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक नई Range Rover कार को खरीदा है। इस कार को खासतौर पर अमिताभ बच्चन के लिए तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक इस कार को अमिताभ के पसंद के मुताबिक कस्टमाइज किया गया है।

ये एक Range Rover Autobiography LWB कार है जिसकी डिलिवरी लेने खुद अमिताभ बच्चन मुंबई के अंधेरी स्थित कंपनी के शोरूम पहुंचे। अमिताभ की ये कार 4-व्हील ड्राइव (4WD) एसयूवी है।

Range Rover Autobiography LWB में 4.4-लीटर, V8 डीज़ल इंजन लगा है जो 335 बीएचपी की ताकत और 750Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। गाड़ी की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इस गाड़ी की इंटीरियर को अमिताभ बच्चन की पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि आमतौर पर कस्टमाइज की हुई गाड़ियों में डैशबोर्ड ट्रिम, लेदर का रंग और टाइप, वुड ट्रिम का शेड जैसी चीजें ग्राहक की पसंद के हिसाब से बनाई जाती हैं। ये संभव है कि इस कार में कंपनी ने अमिताभ के लिए कुछ अन्य फीचर्स और सुविधाएं भी दी हों।
 

गौरतलब है कि बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन महंगी कारों के शौकीन हैं। फिलहाल उनके पास Rolls-Royce Phantom, Bentley Continental GT और Porsche Cayman S जैसी कई मंहगी गाड़ियां हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com