विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

टेस्ट रन के दौरान दिखी Hyundai Creta की पहली झलक

टेस्ट रन के दौरान दिखी Hyundai Creta की पहली झलक
नई दिल्ली: Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली कार Creta का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, ये कार 21 जुलाई को लॉन्च कर दी जाएगी। ये कार कैसी दिखती है, ये सवाल लगातार बना हुआ है। हम आपको इस कार की पहली झलक दिखाते हैं। हालांकि हमें जो तस्वीर मिली है उसमें कार का पिछला हिस्सा ही दिख पा रहा है। ये तस्वीर दिल्ली के आसपास Creta के टेस्ट रन के दौरान ली गई।

i20 की प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई 'Creta' की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm और ऊंचाई 1630mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2590mm का है। जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी अपनी गाड़ियों के ज़्यादातर पार्ट्स देश में ही तैयार कर रही है इसलिए उम्मीद है कि इस नई कार कीमत, बाजार में इसके साथ मुकाबला करने वाली बाकी गाड़ियों की से कम होगी।


Creta में ABS, EBD, 4 एयरबैग, LED डे-टाइम रनिंग लैंप जैसे कई फीचर्स होंगे। साथ ही इस गाड़ी में 1.4-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया गया है। बताया जा रहा है कि Creta मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही गाड़ी में फ्रंट व्हील और रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। बाज़ार में Creta का मुकाबला Renault की Duster और Nissan की Terrano से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हुंडई क्रेटा, हुंडई, हुंडई क्रेटा की पहली झलक, Hyundai, Hyundai Creta, First Look Of Hyundai Creata