पिछले कुछ सालों में भारत में MPV (Multi Purpose Vehicle) सेगमेंट की गाड़ियों ने अच्छा कारोबार किया है। इस सेगमेंट ने लोगों के कम्पलीट फैमिली कार की मांग को कुछ हद तक पूरा करने की कोशिश जरूर की है। वैसे आपको बता दें कि भारत में इस सेगमेंट की कार सबसे पहले Tata ने लॉन्च की थी, जिसका नाम Calypso रखा गया था, लेकिन उस वक्त ये पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुई थी।
लेकिन इन दिनों MPV सेगमेंट का दौर वापस लौट आया है। कई कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां उतारी हैं। हम आपको बताते हैं इस सेगमेंट की टॉप 5 गाड़ियों के बारे में जो आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देंगी।
1. Honda Mobilio
Honda की Mobilio को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लोगों के बीच रखा गया था। Mobilio Honda की MPV सेगमेंट में पहली कार थी। इस कार को Brio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Mobilio 7 सीटर कार है, जिसकी लंबाई 4,390mm, चौड़ाई 1,680mm और ऊंचाई 1,610mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2,650mm का है।
Mobilio दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन शामिल है। इन दोनों ही इंजन का इस्तेमाल कंपनी City में भी करती है। गाड़ी का डीज़ल इंजन काफी अच्छा है, जो 98 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। माइलेज के मामले में ये कार अपनी सेगमेंट में टॉप पर है।
माइलेज: 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.49 लाख रुपए से शुरू
2. Maruti Suzuki Ertiga
इस सेगमेंट में Maruti Suzuki की Ertiga पहली कार थी, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। ये कार Honda की Mobilio से थोड़ी छोटी जरूर है, लेकिन Ertiga का व्हीलबेस 2,740mm का है। Ertiga की ऊंचाई 1,685mm और चौड़ाई 1,695mm है। Ertiga भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है। गाड़ी का 1.3-लीटर 16V DDiS डीज़ल इंजन 88.8 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है।
ये इंजन 20.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस गाड़ी को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली MPV की कतार में खड़ा करता है।
माइलेज: 20.77 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 5.80 लाख रुपए से शुरू
3. Datsun Go+
Datsun Go+ इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से थोड़ी अलग है। Datsun Go+ की लंबाई 4 मीटर से कम है और वो एक नया सेगमेंट बनाती है, जिसे सब-कॉम्पैक्ट MPV कहा जा सकता है। Datsun Go+ सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ये काफी हद तक अपनी हैचबैक कार Go से मिलती जुलती दिखती है, लेकिन अगर सीट की बात करें तो Go+ में बच्चों के लिए एक सीट का तीसरा रो भी बनाया गया है।
Datsun Go+ की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1635mm और ऊंचाई 1490mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2450mm का है। बच्चों के लिए लगाए गए सीट के तीसरे रो के साथ गाड़ी का बूट स्पेस 48-लीटर का है, लेकिन अगर आप सीट को फोल्ड कर देते हैं तो गाड़ी का बूट स्पेस 347-लीटर तक बढ़ जाता है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी और 104Nm की ताकत देता है। कंपनी ने यही इंजन Go में भी लगाया है।
माइलेज: 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 3.79 लाख रुपए से शुरू
4. Renault Lodgy (108bhp)
हालांकि ये कार इंटरनेशनल मार्केट में Dacia Lodgy के नाम से जानी जाती है, लेकिन भारत में इस कार को Renault Lodgy नाम से उतारा गया है। इस MPV को Duster के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन इसे थोड़ा मोडिफाई किया गया है। गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Duster से मिलता-जुलता ही है।
Lodgy का व्हीलबेस 2810mm का है और गाड़ी का केबिन काफी आरामदायक है। Renault ने इस कार में दो तरह के डीज़ल इंजन लगाए हैं जो 84 बीएचपी और 108 बीएचपी की ताकत देता है। गाड़ी में 1.5-लीटर K9K इंजन लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल कंपनी Duster में भी करती है। Lodgy लंबी ड्राइव के लिए काफी आरामदायक है।
माइलेज: 19.98 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.19 लाख रुपए से शुरू
5. Mahindra Xylo
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Mhindra Xylo। हालांकि ये गाड़ी अब थोड़ा आउटडेटेड हो गई है, लेकिन अगर माइलेज की बात करें तो MPV सेगमेंट में गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा है। Xylo की लंबाई 4250mm और गाड़ी का व्हीलबेस 2760mm है। गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 186mm का है। गाड़ी का स्पेस भी काफी अच्छा है।
Mahindra Xylo में 2.2-लीटर mHawk इंजन लगाया गया है जो 118 बीएचपी और 280Nm की ताकत देता है। Mahindra इस साल Xylo का नया मॉडल बाज़ार में उतारने की तैयारी में है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
माइलेज: 14.02 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.1 लाख रुपए से शुरू
लेकिन इन दिनों MPV सेगमेंट का दौर वापस लौट आया है। कई कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां उतारी हैं। हम आपको बताते हैं इस सेगमेंट की टॉप 5 गाड़ियों के बारे में जो आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देंगी।
1. Honda Mobilio
Honda की Mobilio को सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 में लोगों के बीच रखा गया था। Mobilio Honda की MPV सेगमेंट में पहली कार थी। इस कार को Brio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Mobilio 7 सीटर कार है, जिसकी लंबाई 4,390mm, चौड़ाई 1,680mm और ऊंचाई 1,610mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2,650mm का है।
Mobilio दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन शामिल है। इन दोनों ही इंजन का इस्तेमाल कंपनी City में भी करती है। गाड़ी का डीज़ल इंजन काफी अच्छा है, जो 98 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। माइलेज के मामले में ये कार अपनी सेगमेंट में टॉप पर है।
माइलेज: 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 6.49 लाख रुपए से शुरू
2. Maruti Suzuki Ertiga
इस सेगमेंट में Maruti Suzuki की Ertiga पहली कार थी, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। ये कार Honda की Mobilio से थोड़ी छोटी जरूर है, लेकिन Ertiga का व्हीलबेस 2,740mm का है। Ertiga की ऊंचाई 1,685mm और चौड़ाई 1,695mm है। Ertiga भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है। गाड़ी का 1.3-लीटर 16V DDiS डीज़ल इंजन 88.8 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है।
ये इंजन 20.77 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस गाड़ी को देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली MPV की कतार में खड़ा करता है।
माइलेज: 20.77 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 5.80 लाख रुपए से शुरू
3. Datsun Go+
Datsun Go+ इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से थोड़ी अलग है। Datsun Go+ की लंबाई 4 मीटर से कम है और वो एक नया सेगमेंट बनाती है, जिसे सब-कॉम्पैक्ट MPV कहा जा सकता है। Datsun Go+ सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। ये काफी हद तक अपनी हैचबैक कार Go से मिलती जुलती दिखती है, लेकिन अगर सीट की बात करें तो Go+ में बच्चों के लिए एक सीट का तीसरा रो भी बनाया गया है।
Datsun Go+ की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1635mm और ऊंचाई 1490mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2450mm का है। बच्चों के लिए लगाए गए सीट के तीसरे रो के साथ गाड़ी का बूट स्पेस 48-लीटर का है, लेकिन अगर आप सीट को फोल्ड कर देते हैं तो गाड़ी का बूट स्पेस 347-लीटर तक बढ़ जाता है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी और 104Nm की ताकत देता है। कंपनी ने यही इंजन Go में भी लगाया है।
माइलेज: 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 3.79 लाख रुपए से शुरू
4. Renault Lodgy (108bhp)
हालांकि ये कार इंटरनेशनल मार्केट में Dacia Lodgy के नाम से जानी जाती है, लेकिन भारत में इस कार को Renault Lodgy नाम से उतारा गया है। इस MPV को Duster के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन इसे थोड़ा मोडिफाई किया गया है। गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Duster से मिलता-जुलता ही है।
Lodgy का व्हीलबेस 2810mm का है और गाड़ी का केबिन काफी आरामदायक है। Renault ने इस कार में दो तरह के डीज़ल इंजन लगाए हैं जो 84 बीएचपी और 108 बीएचपी की ताकत देता है। गाड़ी में 1.5-लीटर K9K इंजन लगाया गया है, जिसका इस्तेमाल कंपनी Duster में भी करती है। Lodgy लंबी ड्राइव के लिए काफी आरामदायक है।
माइलेज: 19.98 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.19 लाख रुपए से शुरू
5. Mahindra Xylo
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है Mhindra Xylo। हालांकि ये गाड़ी अब थोड़ा आउटडेटेड हो गई है, लेकिन अगर माइलेज की बात करें तो MPV सेगमेंट में गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा है। Xylo की लंबाई 4250mm और गाड़ी का व्हीलबेस 2760mm है। गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 186mm का है। गाड़ी का स्पेस भी काफी अच्छा है।
Mahindra Xylo में 2.2-लीटर mHawk इंजन लगाया गया है जो 118 बीएचपी और 280Nm की ताकत देता है। Mahindra इस साल Xylo का नया मॉडल बाज़ार में उतारने की तैयारी में है, जिसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
माइलेज: 14.02 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 8.1 लाख रुपए से शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं