Symbolic Image
दिवाली का त्योहार है और ऐसे में अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। सेडान कार सेगमेंट में आपके पास कई ऐसे विकल्प हैं जो आरामदायक तो हैं ही, साथ ही साथ इनका माइलेज भी जबरदस्त है। हम आपको बताते हैं तीन ऐसी ही सेडान कारों के बारे में जो आपको पसंद आ सकती है।
1. Maruti Suzuki Ciaz SHVS
सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है। जो इंजन को ताकत देता है। Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है। कंपनी का दावा है कि Ciaz SHVS 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
माइलेज: 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 7.31 से लेकर 10.17 लाख रुपये तक
2. Honda City
इस कार में 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। कंपनी के मुताबिक ये कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
माइलेज: 26 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 7.60 से लेकर 11.90 लाख रुपये तक
3. Honda Amaze
इस लिस्ट में अगला नाम भी Honda की ही कार का है। Honda Amaze भारत में कंपनी की पहली डीज़ल कार है। इस कार में भी वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल City में किया जाता है। लेकिन इस कार की माइलेज 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
माइलेज: 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 5.22 से लेकर 8.25 लाख रुपये
1. Maruti Suzuki Ciaz SHVS
सुज़ुकी की नई हाईब्रिड सिस्टम में ISG (Integrated starter generator) भी शामिल है। जो इंजन को अलग से ताकत देता है। जो इंजन को ताकत देता है। Ciaz SHVS हाइब्रिड ब्रेकिंग सिस्टम की मदद से स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन को ऑटोमेटिक ऑफ कर देता है और क्लच छोड़ते ही गाड़ी फिर से स्टार्ट हो जाती है। कंपनी का दावा है कि Ciaz SHVS 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
माइलेज: 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 7.31 से लेकर 10.17 लाख रुपये तक
2. Honda City
इस कार में 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 99 बीएचपी और 200Nm की ताकत देता है। कंपनी के मुताबिक ये कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
माइलेज: 26 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 7.60 से लेकर 11.90 लाख रुपये तक
3. Honda Amaze
इस लिस्ट में अगला नाम भी Honda की ही कार का है। Honda Amaze भारत में कंपनी की पहली डीज़ल कार है। इस कार में भी वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल City में किया जाता है। लेकिन इस कार की माइलेज 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
माइलेज: 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर
कीमत: 5.22 से लेकर 8.25 लाख रुपये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki Ciaz SHVS, Honda City, Honda Amaze, Sedan Car, मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी, होंडा अमेज