विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

जून-2015 में बिकने वाली ये हैं टॉप 10 गाड़ियां

जून-2015 में बिकने वाली ये हैं टॉप 10 गाड़ियां
मुंबई: ऑटोमोटिव मार्केट में लगातार बढ़त से कार निर्माता कंपनियां काफी खुश नज़र आ रही हैं। इसीलिए आने वाले कुछ महीनों में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं। पिछले महीने में भी कई नई गाड़ियां लॉन्च हुई थीं, जिसकी वजह से कार बाज़ार के सेल्स फिगर में बढ़त देखने को मिली थी। हम आपको उन 10 गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बिक्री के हिसाब से टॉप 10 में जग बनाई है।

इस बात से किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सुज़ुकी का है। दरअसल, इस लिस्ट के पहली चार गाड़ियां मारुति सुज़ुकी की ही हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर Dzire (21,866 यूनिट), Alto (21,115 यूनिट), Swift (17,313 यूनिट) और WagonR (13,221 यूनिट) है।

वहीं छठे नंबर पर Hyundai ने अपनी Grand i10 के साथ इंट्री मारी है। पिछले महीने Grand i10 की 8,970 यूनिट बिकी है। सातवें नंबर फिर से मारुति सुजुकी की गाड़ी Celerio ने जगह बनाई है जिसके 8,078 यूनिट को कंपनी बेचने में सफल रही है। वहीं 8वें पर Honda City और नौवें नंबर पर Amaze जगह बनाने में कामयाब रही है।

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर जो गाड़ी है, शायद आप उसका नाम सुनकर चौंक जाएं। ये नाम है महिंद्रा की बोलेरो जो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि कंपनी इस गाड़ी के नए वर्ज़़न पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अगर तुलनात्मक अध्ययन करें तो ये साफ है कि मारुति सुज़ुकी पिछले महीने बाकी कंपनियों पर भारी पड़ी है।

मारुति सुज़ुकी Dzire : 21866 यूनिट.
मारुति सुज़ुकी Alto: 21115 यूनिट.
मारुति सुज़ुकी Swift: 17313 यूनिट.
मारुति सुज़ुकी Wagon R: 13221 यूनिट
Hyundai i20: 10841 यूनिट
Hyundai Grand i10: 8970 यूनिट
मारुति सुज़ुकी Celerio: 8078 यूनिट
होंडा City: 7187 यूनिट
होंडा Amaze: 6834 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो : 6093 units

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
जून-2015 में बिकने वाली ये हैं टॉप 10 गाड़ियां
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com