विज्ञापन

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem Match Live Streaming: नीरज चोपड़ा-अरशद नदीम के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem World Athletics Championships Final Live Streaming: पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद चोपड़ा का सामना पहली बार नदीम से होगा. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92 . 97 का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था जबकि तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 89 . 45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem Match Live Streaming: नीरज चोपड़ा-अरशद नदीम के बीच होगी टक्कर, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग
World Athletics Championships Final Live Streaming

Neeraj Chopra World Athletics championships 2025 javelin throw Final Live Streaming: गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा का सामना विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा चूंकि दोनों ने बुधवार को क्वालीफिकेशन दौर में अलग अलग अंदाज में फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया. चोपड़ा ने ग्रुप ए में पहले ही थ्रो में 84 . 50 मीटर का क्वालीफिकेशन मार्क पार किया जबकि नदीम ने ग्रुप बी में तीसरे और आखिरी प्रयास में 85 . 28 मीटर थ्रो फ्रेंका.

भारत के सचिन यादव ने भी फाइनल में जगह बना ली है जिन्होंने 83 . 67 मीटर का थ्रो फेंककर ग्रुप ए में छठा और कुल दसवां स्थान हासिल किया. भारत के रोहित यादव और यशवीर सिंह ग्रुप ए और ग्रुप बी को मिलाकर 37 प्रतियोगियों में क्रमश: 28वें और 30वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए.

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 फाइनल, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक मुकाबले का फाइनल भारतीय समयानुसार आज, 18 सितंबर को दोपहर 3:53 बजे से शुरू होगा भारतीय फैंस इस मुकाबले को कई तरीकों से देख सकते हैं:

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

टीवी पर यहां देख सकेंगे मुकाबला: भारत में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर किया जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 2 पर देख सकेंगे.

नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की होगी नज़र

भाला फेंक में भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नज़र होगी, क्योंकि वह अपने खिताब को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. चोपड़ा ग्रुप ए में सबसे पहले थ्रो फेंकने के लिये उतरे थे और क्वालीफिकेशन का 84 . 50 मीटर का आंकड़ा छूने के साथ सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों ने आज होने वाले फाइनल में जगह बनाई तिसमें जर्मनी के जूलियर वेबर ने भी 87 . 21 मीटर के थ्रो के साथ क्वालीफाई कर लिया.

क्वालीफिकेशन दौर में ऐसा रहा था प्रदर्शन

चोपड़ा क्वालीफिकेशन दौर में 84 . 85 मीटर के थ्रो के साथ ग्रुप में तीसरे और कुल छठे स्थान पर रहे. दूसरी ओर नदीम ने 76 . 99 मीटर के साथ शुरूआत की और दूसरा थ्रो 74 . 17 मीटर का फेंका. ऐसा लग रहा था कि वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायेंगे लेकिन तीसरा और आखिरी प्रयास 85 . 28 मीटर का रहा. वह पांचवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे.

चोपड़ा की नजरें विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक बरकरार रखने वाले तीसरे पुरूष भालाफेंक खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी . चोपड़ा के मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेज्नी (1993 और 1995) और पीटर्स (2019 और 2022) ही यह कमाल कर चुके हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद चोपड़ा का सामना पहली बार नदीम से होगा. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92 . 97 का थ्रो फेंककर स्वर्ण जीता था जबकि तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 89 . 45 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. नदीम ने इस साल सिर्फ एक टूर्नामेंट खेला और मई में कोरिया में हुई एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. जुलाई में उनका घुटने का आपरेशन हुआ था.

बुडापेस्ट में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में नीरज ने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण जीता था जबकि नदीम दूसरे और वालेश तीसरे स्थान पर रहे थे. भारत के किशोर जेना पांचवें और डी पी मनु छठे स्थान पर रहे थे.

(PTI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com