विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

इसलिए हिमा दास ओलिंपिक क्वालीफाई को लेकर नहीं हैं बिल्कुल भी चिंतित

पिछले कुछ समय से पीठ के निचले हिस्से की चोट उन्हें काफी परेशानी कर रही है जिससे ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह भविष्य में 400 मीटर में नहीं दौड़ पायेंगी और उन्हें शायद 200 मीटर में ही भाग लेना होगा. इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबर रही हूं

इसलिए हिमा दास ओलिंपिक क्वालीफाई को लेकर नहीं हैं बिल्कुल भी चिंतित
हिमा दास की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
400 मीटर में मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन हैं हिमा
महामारी के जल्दी से खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए-हिमा
मैं चोट से उबर रही हूं
नई दिल्ली:

फर्राटा धाविका हिमा दास तोक्यो ओलिंपिक के लिए अभी तक क्वालीफाई नहीं कर पाने के बावजूद चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित अंतरराष्ट्रीय सत्र के बहाल होने के बाद वह अपने करियर में पहली बार इन खेलों के लिये क्वालीफाई कर सकती हैं. हिमा को अभी स्थगित हुए तोक्यो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई करना है और अंतरराष्ट्रीय सत्र वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण 30 नवंबर तक निलंबित है. 400 मीटर में मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने एनआईएस पटियाला से कहा, ‘‘मैं ओलिंपिक क्वालीफिकेशन के बारे में चिंतित नहीं हूं, इससे केवल तनाव ही पैदा होगा. ओलिंपिक के लिये अभी एक साल बाकी है.'

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस महामारी के जल्दी से खत्म होने की प्रार्थना करनी चाहिए. फिर एक दिसंबर से एथलेटिक्स सत्र शुरू होगा और ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये अगले साल काफी समय बचा है.' दो साल पहले उन्होंने फिनलैंड में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. ‘धिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर 20 साल की हिमा विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उनका 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड (50.79 सेकेंड) है.

पिछले कुछ समय से पीठ के निचले हिस्से की चोट उन्हें काफी परेशानी कर रही है जिससे ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह भविष्य में 400 मीटर में नहीं दौड़ पायेंगी और उन्हें शायद 200 मीटर में ही भाग लेना होगा. इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट से उबर रही हूं. मेरे कोच और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ जो कुछ फैसला करेंगे, मैं वैसा ही करूंगी. वे फैसला करेंगे कि मैं किसमें दौड़ूं.' यह पूछने पर कि क्या वह पूरी तरह से उबर गयी हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने के लिये फिट हूं और हम ऐसा पिछले 30 से 40 दिन से कर रहे हैं.'

VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com