
खेल मंत्रालय ने परंपरागत खेलों में नया रिकॉर्ड बनाने वाले कर्नाटक के मुदबिद्री (मंगलुरु) के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल्स के लिए बुलाया है. खेलमंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "मैं श्रीनिवास को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के शीर्ष कोच द्वारा ट्रॉयल के लिए बुलाऊंगा. ओलिंपिक के मानकों, खासकर एथलेटिक्स, के बारे में लोगों की जानकारी कम होती है. हालांकि मानव शक्ति और उसका धैर्य कई बार ओलिंपिक के मानकों से बेहतर होता है, लेकिन जानकारी के अभाव में प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती. मेरी कोशिश होगी कि भारत में कोई भी प्रतिभा छूट न जाए."
Heartening to see the attention & support that our #Kambala Youth Srinivas Gowda is getting.
— Capt Brijesh Chowta | ಕ್ಯಾಪ್ಟನ್ ಬ್ರಿಜೇಶ್ ಚೌಟ (@CaptBrijesh) February 15, 2020
Hope this transforms into more support for the practice which has had to battle @petaindia for whom this is nothing but an agenda.
Coz for us on the coast,it is part of who we are. pic.twitter.com/iVZxC69moV
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनायी जगह
24 साल गौड़ा निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने हाल में कंबाला में 145 मीटर की दौड़ 13.62 सेकेंड में पूरी की थी. इस दूरी को सौ मीटर में बदलने पर गौड़ा की टाइमिंग बहुत कम हो जाती है. और जब गौड़ा की यह खबर मीडिया में आयी, तो सोशल मीडिया पर भी पहुंची. और देखते ही देखते उनकी बेहतरीन तस्वीरें वायरल हो गईं.
यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने जीता बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, पहले भारतीय बने
गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी महज 9.55 सेकेंड में पूरी की, जो उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड टाइमिंग से .03 सेकेंड कम है. आठ बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
VIDEO: काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.