• होम
  • ज्योतिष
  • Raj Yog: इस एक राशि में गुरु-चंद्र की युति से बना राजयोग, जानिए किन राशियों के लिए है शुभ

Raj Yog: इस एक राशि में गुरु-चंद्र की युति से बना राजयोग, जानिए किन राशियों के लिए है शुभ

Edited by Updated : November 08, 2022 1:16 PM IST
Raj Yog: इस एक राशि में गुरु-चंद्र की युति से बना राजयोग, जानिए किन राशियों के लिए है शुभ
Raj Yog: मीन राशि में बना गजकेसरी राजयोग इन 3 राशियों के लिए शुभ है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Raj Yog: ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी योग को शुभकारक माना जाता है. जब भी किसी राशि में यह योग बनता है तो उसके लिए भाग्योदय को के कई योगों को लेकर आता है. इसके अलावा यह गजकेसरी योग किसी जातक की कुंडली में बनता है तो उसके लिए आने वाला समय बेहद शुभ होता है. गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से जातक की लाइफ लग्जरी हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 04 नवंबर को गुरु और चंद्र ग्रह की युति से मीन राशि में गजकेसरी योग बना है. इस गजकेसरी योग का असर सभी राशियों पर होगा. आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें गजकेसरी योग से लाभ हो सकता है.


वृषभ राशि


गजकेसरी राजयोग वृषभ राशि के लोगों को बिजनेस और रोजगार में तरक्की करने वाला साबित होगा. आय और लाभ के स्थान पर गजकेसरी योग का निर्णाम होने से आमदनी में वृद्धि होगी. इसके साथ ही आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. इसके अलावा शेयर बाजार से भी लाभ की उम्मीद कर सकते हैं. विदेश यात्रा का योग बनेगा. 



वृश्चिक राशि



वृश्चिक राशि के लोगों को गजकेसरी योग का शुभ प्रभाव प्राप्त होने वाला है. इस शुभ योग के प्रभाव से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. इसके साथ ही संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा. इसके अलावा वैवाहिक जीवन के लिए भी यह योग शुभ कारक साबित होगा. प्रेम संबंधों में मथुरता आ सकती है. पर्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. पारिवारिक रिश्तों में मथुरता बनी रहेगी.



कर्क राशि



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गजकेसरी राजयोग कर्क राशि वालों के लिए भी शुभ माना जा रहा है. इस दौरान आमदनी में इजाफा होगा. इसके साथ ही इस दिन दौरान किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. अटके हुए कार्य पूरे होंगे. कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें धन लाभ की भरपूर संभवना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)