• होम
  • ज्योतिष
  • Akshya tritiya 2023 : यहां जानिए अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का मुहूर्त और महत्व

Akshya tritiya 2023 : यहां जानिए अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का मुहूर्त और महत्व

Shubh samay akshya tritiya 2023 : अक्षय तृतीया को सोने का खरीदना अच्छा माना जाता है लेकिन इसके लिए शुभ समय का पता होना जरूरी है. 

Written by , Edited by Updated : April 22, 2023 9:24 AM IST
Akshya tritiya 2023 : यहां जानिए अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का मुहूर्त और महत्व
Akshya tritiya puja : किसानों के लिए इस दिन से नववर्ष शुरू हो जाता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Akshaya tritiya date 2023 : वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 22 अप्रैल दिन शनिवार को पड़ रहा है. तृतीया तिथि का आरंभ 07 बजकर 49 मिनट पर होगा जो अगले दिन यानी 23 अप्रैल दिन रविवार को 07 बजकर 47 मिनट तक होगा. आपको बता दें कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी. इस दिन पितृ का श्राद्ध भी कर सकते हैं. इसके अलावा तृतीया को सोने का खरीदना अच्छा माना जाता है. लेकिन इसके लिए शुभ समय का पता होना जरूरी है. 

सोना खरीदने का शुभ समय क्या है

  • 22 अप्रैल 2023, शनिवार,  प्रातः 07:49  से अगल दिन 23 अप्रैल 2023,रविवार, प्रातः 07:47 मिनट तक.

Akshaya Tritiya पर बन रहे हैं शुभ संयोग, इस दिन कोई भी काम करेंगी तो मिलेगी सफलता

अक्षय तृतीया का महत्व | significance of Akshaya Tritiya

किसानों के लिए इस दिन से नववर्ष शुरू हो जाता है. उनका विश्वास होता है कि इस दिन खेत-खलिहान से जुड़े कार्य करना बहुत अच्छा होगा. आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन नर-नारायण, श्री परशुराम और हयग्रीव का जन्म हुआ था, इसलिए वैशाख तृतीया को इन लोगों की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा एक और मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को रेणुका के गर्भ से भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में जन्म लिया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़