एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली, मंच पर दिखी विपक्षी एकजुटता की झलक
Leaders who came from all over country wanted to give a message to the nation that we are one & in 2019 there will be a major change in political situation, they were not here to protect this govt, this govt will be protected by local Congress leaders & our leaders: Karnataka CM pic.twitter.com/imERreU2Qs
— ANI (@ANI) May 23, 2018
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कुमारस्वामी ने कहा कि यह गठबंधन सरकार किसी भी एक पार्टी की सरकार से बेहतर काम करेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग जनता के लिए किए जाने वाले कामों पर ध्यान देंगे. कुमारस्वामी ने कहा कि हमलोग राज्य की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे.
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार 3 महीने से ज्यादा नहीं चलेगी- बीएस येदियुरप्पा
This coalition government (Congress-JD(S)) will run better than any one party govt and we will concentrate on working for the public. We have decided to work together for the betterment of the state.: Karnataka CM HD Kumaraswamy. pic.twitter.com/ZVKaDtUwQ0
— ANI (@ANI) May 23, 2018
इससे पहले एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में तमाम विपक्षी पार्टी के नेता शामिल हुए. मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई देशभर से आए कई दिग्गज नेता मौजूद थें.
Bengaluru: Opposition leaders, including Congress' Sonia Gandhi & Rahul Gandhi, SP's Akhilesh Yadav, AP CM Chandrababu Naidu, WB CM Mamata Banerjee, RJD's Tejashwi Yadav, CPI(M)'s Sitaram Yechury, NCP's Sharad Pawar, & newly sworn in Karnataka CM HD Kumaraswamy at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/nCTbqqkGqZ
— ANI (@ANI) May 23, 2018
ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई, 2018 को विधानसभा के लिए वोट डाले गए थे. 15 मई को चुनाव परिणाम आए जिसमें किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. विधानसभा की 104 सीटों पर जीत दर्ज करके राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. 78 सीटों पर कब्जे के साथ कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी और जेडीएस 38 सीटों पर जीत के साथ राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. दो निर्दलीय भी चुनाव जीते थें. राज्यपाल वजूभाई वाला ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.
VIDEO : कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन
येदियुरप्पा ने 17 मई को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया, लेकिन 19 मई को फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राज्यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्वामी को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. 23 मई को एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं