विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2018

तेलंगाना चुनाव : केसीआर के भतीजे ने रिकार्ड जीत हासिल की, 1.20 लाख मतों से विजयी

टी हरीश राव ने तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के भवानी मरिकांति को कुल 1,20,650 मतों के अंतर से हरा दिया

तेलंगाना चुनाव : केसीआर के भतीजे ने रिकार्ड जीत हासिल की, 1.20 लाख मतों से विजयी
तेलंगाना राष्ट्र विकास समिति के कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिद्दीपेट सीट से 1.20 लाख मतों के अंतर से जीत
पहली बार 2004 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की
चुनाव दर चुनाव अपना मत प्रतिशत बढ़ाया
हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के भतीजे टी हरीश राव ने मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सिद्दीपेट सीट से 1.20 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की. केसीआर मंत्रिमंडल में सिंचाई मंत्री रहे हरीश ने तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भवानी मरिकांति को कुल 1,20,650 मतों के अंतर से हराया.

हरीश ने पहली बार 2004 में यहां हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. उस समय इस सीट को केसीआर ने छोड़ दिया था. उसके बाद से, हरीश ने इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : तीन राज्यों में बल्ले-बल्ले कर रही कांग्रेस तेलंगाना में चारों खाने चित

46 वर्षीय नेता ने चुनाव दर चुनाव अपना मत प्रतिशत बढ़ाया. 2014 में, वह 95,000 मतों के अंतर से चुने गए थे, जो कि राज्य में सबसे ज्यादा मतों के अंतर में से एक था.

VIDEO : मध्यप्रदेश और राजस्थान में रोचक मुकाबला

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: