विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए जारी मतगणना में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) बहुमत हासिल कर ली है. मिजो नेशनल फ्रंट 10 साल बाद सत्ता में वापसी की है. इलेक्शन कमिशन (चुनाव आयोग) द्वारा जारी किए गए कुल 40 सीटों में एमएनएफ (MNF) पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए 26 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस को 26 सीटों का नुकसान हुआ और सिर्फ 5 सीट पर जीत हासिल कर सकी. बीजेपी ने पहली बार मिजोरम में खाता खोला और एक सीट पर कब्जा जमा लिया. मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 मतों से पराजित हो चुके हैं. वह सेरछिप सीट से भी हार चुके हैं. कांग्रेस ने 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एमएनएफ पांच सीट पर कब्जा कर पाई थी. एमएनएफ से 2008 में राज्य की सत्ता छिन गई थी.

एमएनएफ के डॉक्टर एफ लालनुनमाइआ ने आइजोल साउथ-3 सीट पर कृषि मंत्री के एस ठेंगा को 2,037 मतों के अंतर से हराया. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष लालचमलियना (एमएनएफ) ने हरांगतुर्जो सीट से एकमात्र महिला विधायक, सहयोग मंत्री वनलालामपुई चौग्थु को हराया जबकि एमएनएफ के लालरेनॉमा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की संग्जेला त्लाउ को हराकर तुइकुम सीट बरकरार रखी है. एमएनएफ के डॉ के बिछुआ और लालरुआतकिमा ने क्रमश: सैहा और पश्चिम आइजोल-दो से अपनी-अपनी सीटें बरकरार रखी हैं. पूर्व गृहमंत्री तौंलुईए ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी जेडपीएम के डब्ल्यू छुआनाउमा को 701 मतों से हराकर तुइचांग सीट से जीत दर्ज कर ली है.

मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh, Rajasthan, Telangana and Chhattisgarh) राज्यों की भी मतगणना हुई. मिजोरम विधानसभा चुनाव (Mizoram Election Results) मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके.

मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना की गई. कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए, जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मिजोरम में चुनाव प्रचार किया था.

Mizoram Election Results 2018 Live Updates: 


 
मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार जोरम थंगा ने कहा- मिजोरम को भाजपा की जरूरत नहीं है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनावी नतीजों पर कहा, ''ट्रेंड के हिसाब से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. जीतने वाले एमएलए उम्मीदवार और राजनीतिक पार्टियों को बधाई, लेकिन तेलंगाना में महागठबंधन बुरी तरह असफल रहा.''

मिजोरम के मुख्यमंत्री लल थनहवला; चम्फाई दक्षिण सीट से हार गए हैं, वहां से एमएनएफ के टीजे लालनुंत्लुअंगा जीत गए हैं.

पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ''राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं. इंसानियत की मूरत हैं. जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं और बीजेपी का नया नाम- 'GTU' 'गिरे तो भी टांग ऊपर' ''


विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 1 बजे पार्टी दफ्तर में संबोधित करेंगे.
आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बढ़त बनाने पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के दफ्तर में मिठाई बांटी जा रही हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह केवल शुरुआती रुझान हैं. हमें उम्मीद है कि भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री लाल थनहवला सेरछिप में जोराम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के लालदूहोमा से 75 मतों से पीछे चल रहे हैं.
मिजोरम में कुल 40 सीटों के रुझान आ चुके हैं. यहां मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी को रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है. एमएनएफ-25, कांग्रेस-10, बीजेपी-1, व अन्य-4 सीट पर आगे.
मिजोरम में कुल 40 सीटों में 27 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी आगे चल रही है. एमएनएफ-18, कांग्रेस-5, बीजेपी-1, व अन्य-3 सीट पर आगे.
मिजोरम में कुल 40 सीटों में 13 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी आगे चल रही है. एमएनएफ-8, कांग्रेस-3, बीजेपी-1, व अन्य-1 सीट पर आगे.
मिजोरम की 40 सीटों में से छह के शुरुआती रुझान आ गए हैं. इनमें चार सीटों पर एमएनएफ और दो सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है.
मिजोरम में पहला रुझान आ चुका है. एमएनएफ पार्टी एक सीट से आगे चल रही है. कांग्रेस और बीजेपी के अभी खाता नहीं खुला.
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर 'हवन' करने कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस और मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने 40-40 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं जबकि बीजेपी 39 सीटों पर मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मिजोरम में चुनाव प्रचार किया.
मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना की जा रही है. राज्य में कांग्रेस 2008 से सत्ता में है और उसकी नजरें तीसरी बार सरकार बनाने पर हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के खाते में पांच और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस की झोली में एक सीट आई थी.
मिजोरम की राजधानी आइजोल के मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य. मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना 8 बजे शुरू हो जाएगी.

मिजोरम की 40 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com