लोकसभा की एक, विधानसभा की छह सीट पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में काफी समय तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने अन्य पार्टियों के प्रतिद्वंधियों से पिछड़ते नज़र आ रहे थे लेकिन आखिरी दौर की मतगणना में कुछ फेर बदल हुआ. पांच दिसंबर को यह उपचुनाव हुए थे.
1. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 216381 वोट मिले हैं जबकि उन्हें 63.11 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रघुराज सिंह शाक्य को अब तक 120507 वोट मिले हैं और उन्हें केवल 35.15% मतप्रतिशत मिला है. मैनपुरी में यह सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी.
यह भी देखें :- In Map: हिमाचल चुनाव के LIVE नतीजे
2. उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर विधानसभा सीट
उत्तरप्रदेश में रामपुर सदर विधानसभा सीट पर आजम खान को अयोग्य घोषित किए जाने बाद उपचुनाव हुए. इन चुनाव मतदान के ताजा रुझानों सपा नेपा आसिम राजा से आगे भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना निकल गए हैं. कुल 33 दौर की मतगणना होनी है. अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार, आसिम राजा को 42278 वोट मिले हैं और आकाश सक्सेना को 33707 वोट प्राप्त हुए हैं. उत्तर प्रदेश में रामपुर सदर एवं खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा और सपा-राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
3. खतौली विधानसभा सीट
उत्तरप्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय जनता पार्टी को मात दे रहा है. राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार मदन भैया को 32915 वोटों के साथ भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी से काफी आगे हैं. राजकुमारी को अब तक 24,381 वोट मिले हैं.
यह भी देखें :- In MAP: गुजरात चुनाव के LIVE नतीजे
4. ओडिशा में पदमपुर विधानसभा सीट
ओडशा में बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजू जनता दल की उम्मीदवार बर्शा सिंह भारीहा (Barsha Singh Bariha) अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंधी और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप पुरोहित भरतिया (Pradeep Purohit Bharatiya ) से 19,425 वोटों से आगे चल रही हैं.
5. राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के दोपहर तक के रुझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं. राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस भाजपा से आगे चल रही है. कांग्रेस नेता अनिल कुमार शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंधी और भाजपा के नेता अशोक कुमार से 20,961 वोटों से आगे चल रहे हैं.
6. बिहार में कुढनी विधानसभा सीट
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में विपक्षी भाजपा जीत गई है. दोपहर दो बजे तक भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को 74009 मत प्राप्त हुए. जबकि जदयू के मनोज कुमार को 71143 मत मिले हैं. बिहार की कुढनी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के बीच कड़ा मुकाबला चला.
7. छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस की सावित्री मनोज मंडावी आगे चल रही हैं. उन्हें 26,660 वोट मिल हैं और वह भाजपा प्रत्याशी से 12436 वोटों से आगे चल रही हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेतम को 14,224 वोट मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं