
बसपा प्रमुख मायावती. (फाइल तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बसपा का कांग्रेस को समर्थन का ऐलान
मायावती ने कहा- भाजपा को सत्ता से दूर रखना है
जरूरत हुई तो राजस्थान में भी कांग्रेस को समर्थन
इसके बाद मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए हमारी पार्टी ने यह चुनाव लड़ा था. दुख की बात है कि हमारी पार्टी इसमें उस तरह से कामयाब नहीं हो पाई. भाजपा अभी भी सत्ता में आने के लिए जोर-तोड़ कर रही है. इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला किया है. भाजपा को सत्ता से दूर रखने का यही तरीका है. अगर राजस्थान में भी जरूरत हुई, तो वहां भी भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बसपा समर्थन दे सकती है.'
मध्य प्रदेश में BJP की उम्मीद को झटका? सरकार बनाने में जुटी कांग्रेस को राज्यपाल ने मिलने का समय दिया
मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव परिणामों से साफ जाहिर है कि लोग भाजपा और उसकी लोक हित विरोधी नीतियों के खिलाफ थे. ऐसा कोई मजबूत विकल्प नहीं था, जिसकी वजह से कांग्रेस को लोगों ने चुनाव. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी से अच्छा काम किया, साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वोटरों का धन्यवाद दिया.'
मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई कांग्रेस, सत्ता बचाने का अब बीजेपी के पास ये है आखिरी रास्ता!
बता दें, मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं. कांग्रेस बहुमत से दो सीट दूर रह गई. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी 109 सीटों के साथ रही. इसके अलावा बसपा को दो, समाजवादी पार्टी को एक और चार अन्यों को सीट मिली हैं.
राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं