विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

Vasundhara Raje Profile: राजघराने से नाता रखने वालीं वसुंधरा राजे कैसे बनीं मुख्यमंत्री

राजघराने से नाता रखने वालीं वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) इस वक्त राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं. विधानसभा चुनाव के मौके पर जानिए उनका प्रोफाइल.

Vasundhara Raje Profile: राजघराने से नाता रखने वालीं वसुंधरा राजे कैसे बनीं मुख्यमंत्री
नई दिल्ली: वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) सिंधिया राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं. उनका जन्‍म 8 मार्च 1953 को मुम्बई में हुआ और वह ग्वालियर के राजघराने से हैं. उनके पिता जीवाजी राव सिन्धिया और मां विजया राजे सिन्धिया है जो मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता माधव राव सिंधिया की बहन हैं. उनका विवाह धौलपुर के एक जाट राजघराने में हुआ और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का विवाह गुर्जर राजघराने में निहारिका सिंह के साथ हुआ. वसुंधरा राजे 1984 में बीजेपी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुई. इसके बाद वर्ष 1987 में वसुंधरा राजे राजस्थान प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं और 1998-1999 में अटलबिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में उन्‍हें जगह मिली. राजे को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया.

वसुंधरा राजे को अक्टूबर 1999 में फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया. भैरोंसिंह शेखावत के उपराष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें राजस्थान में भाजपा राज्य इकाई का अध्यक्ष बनाया गया. आठ दिसम्बर 2003 को वह वसुंधरा राजे ने राजस्थान  की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वह चार बार विधायक रही हैं. वह 1985-90, 2003-08, 2008-13 और 2013 से 14वीं राजस्थान विधान सभा झालरापाटन से विधायक हैं. वह पांच बार लोकसभा की सदस्‍य रही हैं. इसमें  9वीं लोकसभा में 1989-91 तक, 10वीं लोकसभा में 1991-96, 11वीं लोकसभा में 1996-98, 12वीं लोकसभा में 1998-99 तक और 13वीं लोकसभा में 1999-03 तक सांसद रहीं. 

वीडियो-राजस्थान चुनाव में किन मुद्दों पर लोग देंगे वोट 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com