
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगी 2019 की तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
कर्नाटक में अभी है कांग्रेस की सरकार
जेडीएस बन सकती है किंगमेकर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव LIVE UPDATE: आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
इन सीटों में कर्नाटक में 28, आंध्र प्रदेश में 25, केरल में 21, तमिलनाडु में 39, तेलंगाना में 17 आती हैं. सीटों के लिहाज से तमिलनाडु सबसे बड़ा राज्य है और इसके बाद कर्नाटक आता है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश में बीजेपी इस बार अकेले दम पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रही है. वहीं कर्नाटक को छोड़ दिया तो बाकी राज्यों में क्षेत्रीय दल राष्ट्रीय दलों से ज्यादा प्रभावी भूमिका हैं और कर्नाटक को छोड़ बाकी राज्यों में इन्हीं की सरकार है.
वीडियो : कौन बनेगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री
जाहिर लोकसभा चुनाव 2019 के लिये दक्षिण की 130 सीटों की अहम भूमिका होगी. बीजेपी कई सालों से इन सीटों पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा करने के लिये कोशिश कर रही है. क्योंकि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अब बीजेपी की ही सरकार है और उसे वहां पर सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसलिये उसकी कोशिश है कि इस नुकसान की भरपाई इन 130 सीटों से की जाये. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए इन सीटों का महत्व है. वह इन राज्यों में कई सालों तक सत्ता में रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं